खेत में काम कर रहे युवक पर हमला, बड़े पिता और चाचा सहित परिजनों पर मारपीट का आरोप…
तेज खबर 24 मऊगंज।
मऊगंज जिले में दो गज जमीन के लिये खून के रिश्ते ही एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। जिले के लौर में जमीनी विवाद में परिवारजनों ने अपने ही भतीजे को लाठी डंडे से पीटपीटकर लहूलुहान कर दिया।
घटना उस वक्त हुई जब युवक खेत में काम कर रहा था तभी उसके ऊपर हमला कर दिया गया।
पीड़ित नें मारपीट का आरोप अपने ही बडे़ पिता और चाचा सहित परिवाजनों पर लगाया है। फिलहाल पीड़ित नें मामले की शिकायत लौर थाने में दर्ज कराई है जिसे उपचार के लिये रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना लौर थाना क्षेत्र के फुल्हा गांव में बीती शाम 4 बजे की है। घटना के संबंध में घायल जीतेन्द्र तिवारी ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को लेकर उसके परिवारजनों से उसका विवाद विवाद चल रहा था। बताया गया कि बीती शाम जब वह खेत में काम कर रहा था तभी उसके बड़े पिता व चाचा सहित परिवार के अन्य सदस्यों नें मिलकर उसके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
घटना के दौरान हल्ला गोहार सुन जब पीड़ित का परिवार बीच बचाव करने पहुंचा तो उनके साथ भी मारपीट की गई। अचानक हुये इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है जिसका उपचार संजय गांधी अस्पताल में कराया जा रहा है।
पीड़ित के मुताबिक पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर शिकायत थाने में भी गई थी, जिस पर पुलिस नें मौके पर आकर समझाइस भी दी थी, लेकिन जैसे ही पुलिस वापस लौटी तो आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर उसे घायल कर दिया।फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में शिकायत की गई है जिसे पुलिस नें जांच में लिया है वहीं घायल को उपचार के लिये रीवा लाया गया है।