छात्रा नें दर्ज कराई शिकायत, सायबर पुलिस नें मामले की शुरु की जांच…
तेज खबर 24 रीवा।
देश और प्रदेश की तर्ज पर रीवा में भी सायबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में रीवा का व्यापारी डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुआ जिसे सायबर फ्राॅड नें तकरीबन 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 10 लाख से अधिक की ठगी का शिकार बनाया जिसके बाद अब एक छात्रा सायबर फ्राॅड की घटना का शिकार हुई है।
ठग नें छात्रा को उसके पापा का बोनस भेजने के नाम पर लिंक भेजकर उसके खाते से रूपए पार कर दिये। दरअसल यह मामला रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां प्रिया साहू नाम की छात्रा सायबर फ्राड का शिकार हुई। पीडित छात्रा द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक उसे एक फोन कॉल आया जिसमें बताया गया कि उसके पिता को बोनस मिला है। ठग नें बोनस के रुपए ट्रांसफर करने के लिए फोन पे नंबर मांगा। जब छात्रा ने फोन पे का इस्तेमाल न करने की बात की, तो उसने उसे क्रेडिट कार्ड के जरिए पैसे भेजने का लालच दिया और एक लिंक भेज दी।
लिंक में एक नाम एमडी डुअल था। उसमें उसे अपने नाम और पिन कोड भरने के लिए कहा गया। जैसे ही छात्रा ने पिन डाला, उसके खाते से पहले 4999 रुपए कटे, फिर कुछ ही देर में एक और 4999 रुपए की राशि और अंत में 4322 रुपए की कटौती हुई। इससे पहले कि पीड़ित छात्रा कुछ समझ पाती, साइबर ठगों ने उसकी पूरी रकम उड़ा ली। फिलहाल पीड़िता ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस और साइबर थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।