Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में अजब गजब : “कुतियां ने बिल्ली” के बच्चों को दिया जन्म, देखने में हू-ब-हू बिल्ली की शक्ल…

जानकार और चिकित्सक भी हैरान, देखने वालो की जुट रही भीड़…

तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में अजब गजब घटना का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है, यहां कुतिया द्वारा बिल्ली की शक्ल के बच्चों को जन्म देने की अजब गजब घटना हुई। बता दे कि कुतिया ने तीन बच्चों को जन्म दिया है जिनमें से दो की शक्ल हू ब हू बिल्ली की है जबकि तीसरा कुत्ते की शक्ल का है।

यहां कुतिया द्वारा बिल्ली के बच्चों को जन्म देने की खबर फैलते ही देखने वालो की भीड़ जुट रही है तो वही इस घटना से जानकार और पशु चिकित्सक भी हैरान और परेशान है।

दरअसल यह बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला रीवा जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़ के टीकर गांव का है, जहां एक घर की पालतू कुतिया ने अजीबो गरीब बच्चों को जन्म दिया है।

बताया गया कि गर्भवती कुतिया ने बीते दिवस तीन बच्चों को जन्म दिया जिनमें दो की शक्ल सूरत और बनावट पूरी तरह से बिल्ली के बच्चों की तरह है और वह हू ब हू बिल्ली की तरह दिखाई पड़ रहे है।

फिलहाल यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग कुतिया के बच्चों को देखने पहुंच रहे है। वही ईस अजब गजब घटना से पशु चिकित्सक भी हैरान है।


“कुतियां ने बिल्ली” के बच्चों को दिया जन्म…

Exit mobile version