Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सतना ब्रेकिंग : खेत की अहरी में रखी थी 32 लाख की 500 पेटी अवैध शराब, आबकारी टीम ने मारा छापा

सतना ब्रेकिंग : खेत की अहरी में रखी थी 32 लाख की 500 पेटी अवैध शराब, आबकारी टीम ने मारा छापा
अमरपाटन के कृष्णगढ़ गांव में डंप की गई थी शराब की अवैध खेप, जिलें में आबकारी ने की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
तेज खबर 24 रीवा।


सतना जिले की आबकारी टीम ने मंगलवार की रात जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की है। आबकारी टीम ने एक खेत में बनी अहरी में दबिश देते हुये 32 लाख कीमती 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।
बताया जा रहा है कि शराब की यह खेप अमरपाटन थाना के कृष्णगढ़ स्थित एक खेत की अहरी में डंप की गई थी।
आबकारी टीम ने मौके से अहरी मालिक को भी गिरफ्तार किया है जिससे डंप मिली शराब सहित शराब तस्करों के संबंध में पूंछताछ की जा रही है।

दरअसल सतना जिले में व्यापक स्तर पर शराब की खेप दूसरे जिलों और राज्यों से लाकर खपाई जा रही थी। यहां तस्कर बड़ी मात्रा में शराब की खेप डंप कर उसे जिलेभर में सप्लाई करते थे जिसका एक खुलाशा मंगलवार को जिला आबकारी की टीम ने किया है।
बताया गया कि आबकारी दल ने अमरपाटन के कृष्णगढ़ में छापेमार कार्यवाही करते हुये एक घर के बगल में बनी अहरी के अंदर से कुल 500 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 32 लाख रुपए आंकी जा रही है।

आबकारी टीम ने मौके से अहरी मालिक राम प्रकाश सिंह को भी गिरफ्तार किया है और उससे इतनी बड़ी मात्रा में डंप की गई शराब सहित तस्करें के संबंध में पूछताछ कर रही है।

हालाकि आबकारी टीम ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि जप्त की गई शराब कहां से किसके द्वारा लाई गई थी और शराब के इस अवैध कारोबार में और कौन कौन लोग शामिल है।
बता दें कि सतना आबकारी टीम की अवैध शराब के खिलाफ अब तक की यह सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। फिलहाल आबकारी अमला अब डंप मिली शराब की खेप सहित शराब तस्करी से जुड़े तस्करों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर रही है।

Exit mobile version