Site iconSite icon Tezkhabar24.com

तहसील कार्यालय का सैकड़ों आवारा मवेशियों के साथ किसानों ने किया घेराव

तहसील कार्यालय का सैकड़ों आवारा मवेशियों के साथ पहुंचे किसानों ने किया घेराव
आवारा मवेशियों से परेशान किसानों में भड़का आक्रोश, कार्यलय परिसर में छोड़ दिए सैकड़ों आवारा मवेशी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के जवा तहसील के किसानों ने आवारा मवेशियों से परेशान होकर आज सैकड़ों मवेशियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर घेराव किया है।

यहां आक्रोशित किसान तहसील के गेट के अंदर मवेशियों को छोड़कर गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे है।
किसानों के इस प्रदर्शन के दौरान मौजूद पुलिस ने उन्हें मवेशियों को अंदर छोड़ने से रोकने का भी प्रयास किया लेकिन आक्रोशित किसानों ने मवेशियों को कार्यालय परिसर के अंदर खदेड़ दिया है।
यहां किसानों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। किसान आवारा मवेशियों की समस्या से इस कदर परेशान है कि आज वह इलाके के सभी मवेशियों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचे है और मवेशियों को तहसील कार्यालय परिसर के अंदर छोड़कर प्रदर्शन कर रहे है।

दरअसल मामला रीवा जिले के जवा तहसील कार्यालय का है जहां आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने आज यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया है।
बताया जा रहा है कि किसान आवारा मवेशियों से परेशान है।
यह आवारा मवेशी किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे है जिसकी शिकायत के बाद भी प्रशासन ने जब उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो किसान आज सैकड़ों आवारा मवेशियों को तहसील कार्यालय ले गए और कार्यालय परिसर के अंदर मवेशियों को छोड़कर प्रदर्शन कर रहे है।
फिलहाल तहसील कार्यालय में किसानों का यह प्रदर्शन जारी है जहां पुलिस बल के साथ तहसील कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद है जिनके द्वारा आक्रोशित किसानों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version