Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दोस्त की पत्नी को अकेला देख युवक ने खो दिया आपा और फिर…

दोस्त की पत्नी को अकेला देख युवक ने खो दिया आपा और फिर…
तेज खबर 24।


दोस्ती जैसे पाक रिश्ते को शर्मशार करते हुये एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पत्नी को ही अपनी हैवानियत का शिकार बना डाला। यहां दोस्त की पत्नी को अकेला देखकर युवक के अंदर का सैतान जाग उठा और उसने महिला को अपनी हवस का शिकार बना डाला।
यह दोस्त अपनी हरकतों से यहीं बाज नहीं आया उसने दोस्त की पत्नी को डराते धमकाते हुये उसके साथ तकरीबन 6 महीने तक रेप किया लेकिन जब महिला से यह सब सहन नहीं हुआ तो उसने पुलिस के सामने जाकर आपबीती सुना डाली।


दरअसल यह सच्ची घटना है मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की जहां एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की पत्नी से रेप किया है।
बताया गया कि इस घटना की शुरुआत तब हुई जब 6 माह पूर्व पीड़ित महिला के पति के रिश्तेदार अस्पताल भर्ती थे और पति उनकी देखरेख के लिये अस्पताल में ही थे तभी पति का दोस्त घर पहुंचा जहां उसने महिला को अकेला देखा तो उसके अंदर का शैतान जाग उठा।
आरोपी ने जब महिला को अपनी आगोश में लेने का प्रयास किया तो उसने विरोध जताया लेकिन आरोपी उसके पति को जान से मारने सहित उसे बदनाम कर देने की धमकी देते हुये रेप की घटना को अंजाम दिया।


बताया गया कि अरोपी महिला के पति का करीबी दोस्त था और वह अक्सर उसके घर भी आता जाता था। आरोपी ने पहली मर्तबा घटना को अंजाम देने के बाद महिला को ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया और पति की गैर मैजूदगी में आकर महिला का अस्मत लूटता रहा।
तकरीबन 6 महीने तक आरोपी महिला को अपनी हैवानियत का शिकार बनाता रहा लेकिन महिला अब इससे छुटकारा पाना चाहती थी जिसके लिये महिला को पुलिस की शरण लेनी पड़ी और महिला ने थाने पहुंचकर आपबीती सुनाते हुये पति के दोस्त की करतूत को उजागर कर दिया।
पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version