Site iconSite icon Tezkhabar24.com

61 साल की बुजुर्ग महिला का 24 वर्षीय लड़के पर आया दिल, दोनों ने रचाई शादी

61 साल की बुजुर्ग महिला का 24 वर्षीय लड़के पर आया दिल, दोनों ने रचाई शादी
24 साल के लड़के से शादी रचाने वाली बुजुर्ग महिला 17 बच्चों की है मां
तेज खबर 24 देश विदेश।
अयाज खान अज्जू


कहते है प्यार की कोई उम्र नहीं होती, प्यार कब किससे हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसे ही वाकिये को एक 61 साल की बुजुर्ग महिला ने सच साबित कर दिखाया है जिसने 61 साल की उम्र में 24 साल के लड़के से शादी रचा ली।
दरअसल देश और दुनिया के इस अनोखे कपल का नाम है शेरिल मैकग्रेगर और कुरैन मैककेन। शेरिल की उम्र 61 वर्ष है जो 17 बच्चों की मां है जबकि कुरैन की उम्र महज 24 वर्ष है।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 साल की उम्र में कुरैन की मुलाकात शिरिल से हुई थी, लेकिन उस वक्त कुरैन और शिरिल के बीच एक दूसरे के लिये कोई फीलिंग नहीं थी लेकिन 8 सालों बाद बाद एक बार फिर दोनों की मुलाकात हुई और दोनों ऑनलाइन प्लेटफार्म में मिले जिसके बाद दोनों साल 2020 से एक दूसरे को डेट करने लगे थे।


कुरैन और और शिरिल सालों ब्यॉय फ्रैंड व गर्ल फ्रैंड की तरह रहे और अंत में दोनों ने एक दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला ले लिया।
इस कलप का दावा है कि लोग हमारी शादी को लेकर तरह तरह की बाते कर रहे है लेकिन हमे उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उनका दावा है कि उम्र के बड़े फासले के बावजूद उन्हें एक दूसरे से प्यार है और उनकी सेक्स लाइफ भी अच्छी चल रही है।

Exit mobile version