दामाद ने सास के साथ पार की दरिंदगी की इंतहा, प्राइवेट पार्ट में…
3 साल बाद जेल से छूटा था दामाद और पत्नी को तलाशते पहुंचा था सास के पास
जानिए क्या है पूरा माजरा…
तेज खबर 24।
मुम्बई में रिश्तों को शर्मशार कर देने वाला एक शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां दामाद ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुये सास की बेरहमी से हत्या कर दी।
आरोपी दामाद ने पहले सास के सिर पर टाइल्स से हमला किया और फिर उसके पेट में चाकू से कई वार किये। आरोपी दामाद की दरिंदगी यहीं नही रुकी उसने तड़प रही सास के प्राइवेट पार्ट में बांस डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल रुह को कंपा देने वाला यह सनसनीखेज मामला मुम्बई के विले पार्ले का है जहां 3 साल बाद जेल से छूटा आरोपी दामाद पत्नी को तलाशते हुये सास के पास पहुंचा और जब सास ने उसे उसकी पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने की जानकारी दी तो उसने सास की हत्या कर दी।
बताया गया कि मृतक महिला अपनी बेटी के साथ विले पार्ले में रहती थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी दामाद 3 साल से जेल में था जिस दौरान उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली थी।
जेल से निकलने के बाद आरोपी सीधा अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को तलाशने लगा तभी वहां मौजूद सास ने उसे बताया कि उसकी पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है लेकिन उसने दामाद से बेटी का पता नहीं बताया जिस बात से नाराज होकर उसने सास को मौत के घाट उतार दिया।
बताया गया कि आरोपी पेशे से मुजरिम है जिस पर मुम्बई के अलग अलग स्टेशनों में 28 केश रजिस्टर्ड है।