Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में जब बीच चौराहे में रेड सिग्नल के बीच डांस करने लगी मॉडल लड़की, वीडियो हुआ वायरल

एमपी में जब बीच चौराहे में रेड सिग्नल के बीच डांस करने लगी मॉडल लड़की, वीडियो हुआ वायरल
मॉडल को रेल सिग्नल पर डांस करना पड़ा मंहगा, अब पुलिस करेगी कार्यवाही
तेज खबर 24 इन्दौर।


मध्यप्रदेश के इन्दौर शहर में बीच चौराहे में रेड सिग्नल में एक मॉडल लड़की के डांस का वीडियो तेजी के वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में चौराहे के बीच बने जेब्रा क्रासिंग पर अचानक से एक लड़की आती है और डांस मूब्स करने लगती है।
यहां रेड सिग्नल पर रुके लोग लड़की के डांस मूब्स को देखकर हैरान हो जाते है और पलभर में वह लड़की वापस चली जाती है।

दरअसल यह वाक्या है इन्दौर के विजय नगर थाना क्षे़त्र रमोसा चौराहे का है जहां एक लड़की का बीच चौराहे में फलैश मॉब करते हुये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

दरअसल बीच चौराहे पर हुये इस वाकिये को पहले तो लोग पुलिस का कोई अभियान समझ रहे थे लेकिन जब पुलिस को इस वीडियो की जानकारी हुई तो पता चला कि यह कोई अभियान नहीं बल्कि फेमस होने का एक तरीका है जिसके चक्कर में मॉडल लड़की ने रेड सिग्नल में डांस के मूब्स किये है।


आपको बता दें कि लड़की को चौराहे पर डांस के मूव्स करना अब मंहगा साबित हो रहा है। इन्दौर टै्रफिक पुलिस ने एक तरफ जहां युवती को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का नोटिस देने की तैयारी की है तो वहीं मध्यप्रदेश गृहमंत्री ने अधिकारियों का मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए है।

Exit mobile version