Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में डेंगू पर प्रहार, सड़क पर उतरे कलेक्टर : कालोनियों व मोहल्लों में पहुंचकर दिया जागरुकता का संदेश

रीवा में डेंगू पर प्रहार, सड़क पर उतरे कलेक्टर : कालोनियों व मोहल्लों में पहुंचकर दिया जागरुकता का संदेश
पानी जमाव व गंदगी वाले क्षेत्रों का खुद कलेक्टर ने किया निरीक्षण
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेश सहित रीवा शहर में डेंगू के लागातार बढ़ रहे मरीजों के मद्देनजर डेंगू पर प्रहार अभियान का शुभारंभ किया गया है।
मुख्यमंत्री के मंशानुसार अधिकारी खुद पानी जमाव व गंदगी वाली जगहों पर पहुंचकर जागरुकता का संदेश दे रहे है।
रीवा में आज कलेक्टर ने डेंगू पर प्रहार अभियान की शुरुआत शहर के चिरहुला कॉलोनी, एसएएफ चौराहा, महाजन टोला से की है। कलेक्टर इलैयाराजा टी आज पूरे अमले के साथ कालोनियों और मोहल्लों में घर घर पहुंचकर लोगों को जागरुकता का संदेश दे रहे है।

कलेक्टर ने आज शहर के कई इलाकों का भ्रमण कर साफ सफाई व जल भराव का निरीक्षण किया है।
बता दें कि शहर में लार्वा सैंपल और छिड़काव के लिये मलेरिया विभाग व नगर निगम की कई टीमें बनाई गई है।
कलेक्टर ने आज अभियान की शुआत में आमजन से बात करते हुये उन्हें जागरुक करते हुये अपील की है कि अगर आपके कूलर या गुलदस्तों या अन्य उपकरणों में पानी भरा है तो उसे जरुर साफ कर दें। घर के अंदर या बाहर मच्छरों को पनपने ना दे साथ ही अपने आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान दे और बुखार आने पर डॉक्टर के पास जाए और जांच जरुर कराए।

Exit mobile version