Site iconSite icon Tezkhabar24.com

जलिम पिता खौफनाक कदम : चार बटियों को सुला दिया मौत की नींद और फिर…

जलिम पिता खौफनाक कदम : चार बटियों को सुला दिया मौत की नींद और फिर…
पत्नी की मौत के बाद साली से शादी की चाहत में उठाया हैरान कर देने वाला कदम
तेज खबर 24


देश विदेश डेस्क। अयाज खान अज्जू


पत्नी की मौत के बाद साली से शादी की चाहत में एक पिता ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। यहां एक पिता ने अपनी ही चार बेटियों को मौत की नींद सुलाने के बाद खुद भी जान देने की कोशिश की है। हालांकि बेटियों की जान तो नहीं बचाई जा सकी लेकिन पिता को लोगां ने मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया।
दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला और खौफनाक मामला राजस्थान के बड़मेर जिले का है जहां कोरोना काल में पत्नी की मौत के बाद साली से शादी की चाहत रखने वाले चार बेटियों के पिता ने पहले तो बेटियों को जहर पिलाया और फिर उन्हें पानी से भरे हौद में डुबोकर मारा जिसके बाद उसने खुद भी हौद में कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन उसे स्थानीय लोगां ने बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक पोशाल नवपुरा निवासी पुरखाराम ने अपनी चार बेटियों को पानी के साथ कीटनाशक पिला दिया और फिर उन्हें पानी के हौद में डाल कर खुद भी उसी हौद में कूद पड़ा। घटना के दौरान आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने पिता की तो जान बचा ली लेकिन बेटियो की मौत हो गई।
पुलिस की मांने तो मृत बच्चियों की उम्र 18 माह से लेकर 7 वर्ष के बीच है।
पुलिस की मांने तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पुरखाराम की पत्नी की कुछ माह पूर्व ही कोरोना से मौत हो गई थी। घटना दिनांक को पुरखाराम अपनी बेटियों को लेकर उनके ननिहाल पहुंचा था जहां उसने सभी बेटियों को पानी के साथ कीटनाशक पिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया।
हालाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक ने यह खौफनाक किन कारणों के चलते उठाया है फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version