Site iconSite icon Tezkhabar24.com

खौफनाक : घर के अंदर मिली एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाशें, 9 माह का बच्चा भी शामिल

खौफनाक : घर के अंदर मिली एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाशें, 9 माह का बच्चा भी शामिल
भूख से बेहोश पड़ी मिली ढाई साल की बच्ची, पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 बैंगलूर।


देश विदेश डेस्क। अयाज खान अज्जू


4 दिनों से बंद पड़े एक घर के अंदर 9 माह के बच्चे समेत 5 लोगों की लाशें मिलने से हड़कंप मच गया है। यहां घर के अंदर एक ढाई साल की बच्ची भी मिली जो भूख से बोहश थी जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया है।
यहां पुलिस को परिवार के 4 व्यस्कों के शव अलग अलग कमरों में फांसी पर लटकते मिले है जबकि 9 माह के बच्चे का शव बेड पर पड़ा मिला तो वहीं बेहोशी की हालत में एक ढाई साल की बच्ची भी मिली है।
प्रथम द्रष्टया यह मामला सामूहिक सुसाइड का माना जा रहा है जिनकी मौत के बाद भूख से 9 माह के बच्चे ने दम तोड़ दिया तो वहीं ढाई साल की मासूम बेहोश मिली।


दरअसल यह बेहद ही खौफनाक मामला ब्यादरहल्ली इलाके का है जहां एक घर में एक ही परिवार 5 सदस्यों के शव मिले है।
पुलिस की मांने मृतक परिवार के सदस्यों की पहचान 51 वर्षीय भारती, 34 वर्षीय सिंचन, 31 वर्षीय सिंधुरानी और 25 वर्षीय मधुसागर के रुप में की गई है।
पुलिस की मांने परिवार के सदस्यों की मौत करीब 4 दिन पहले हुई है। दरअसल घटना की जानकारी पुलिस को तब हुई जब मकान मालिक ने फोन पर सूचना दी। बताया गया कि मकान मालिक के फोन करने पर दो तीन दिनों तक किसी ने फोन नहीं उठाया और जब वह घर पहुंचे तो ताला लगा मिला ऐसे में अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई जहां पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो होश ही उड़ गए।
यहां परिवार के सभी वयस्क सदस्यों के शव घर के अलग अलग कमरों में फांसी पर लटक रहे थे जबकि 9 माह के बच्चे का शव बेड पर पड़ा था तो वहीं ढाई साल की बच्ची बेहोशी की हालत में मिली।
हालाकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर एक साथ पूरे परिवार ने सुसाइड क्यों किया फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने के लिये मामले की पड़ताल कर रही है।

Exit mobile version