रीवा में गुण्डागर्दी के 1 दिन में 2 वीडियो हुये वायरल : एक को सरेराह लात घूंसो से पीटा दूसरे को गले में पट्टा बांधकर पीटा
एमपी में रीवा बना वायरल वीडियो का हॉट स्पॉट, आखिर क्यो बढ़ रही गुण्डागर्दी की घटनाएं…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में इन दिनों गुंण्डागर्दी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हद तो यह हो गई जब यह बेखौफ गुंण्डे कानून व्यवस्था को खुलेआम चैलेंज करते हुये गुण्डागर्दी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहे है।
दरअसल रीवा में सोमवार को एक बार फिर महज एक ही दिन में गुण्डागर्दी के 2 वीडियों सामने आए है। हांलाकि यह वीडियो पुराने है लेकिन आज सोशल मीडिया में उनके वायरल होने के बाद पुलिस महकमा सकते में आ गया है।
वायरल हुये इन वीडियों में पहला वीडिया शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां सरेराह सड़क के किनारे कुछ लोग एक युवक को लात और घूंसों से पीट रहे है तो वहीं दूसरा वीडियो जिले के देहात स्थित हनुमना थाना क्षेत्र का है जहां सरहंग एक युवक के गले में बेल्ट का पट्टा बांधकर उसे डंडे से पीटते नजर आ रहे है। इन दोनों ही घटनाओं में पीडिश़्त युवक रहम की भीख मांग रहे है लेकिन सरहंगों को उन पर जरा भी रहम नहीं आया है। बता दें कि एक ही दिन में यह वीडियो सुबह और दोपहर के अंतराल में वायरल हुये है जिसके बाद पुलिस महकमा सकते में आ गया है और गुण्डों पर नकेल कसने की बात कर रहा है।
गौरतलब है कि रीवा में एक सप्ताह के भीतर गुण्डागर्दी के तकरीबन 4 से 5 वीडियो सामने आ चुके है जिन पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है बावजूद इसके गुंण्डों में पुलिस का जरा भी भय नजर नहीं आ रहा है।
वीडियो नम्बर 1 : बीच सड़क पर युवक की लात घूंसो से पिटाई…
सोमवार को रीवा में पहला वायरल हुआ वीडियो शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां सड़क के किनारे एक युवक की बेरहमी पूर्वक पिटाई की जा रही है। चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि घटना 3 दिन पुरानी 17 सितम्बर की है, जिसमें अभयराज सिंह नाम के युवक के साथ 3 युवकों ने पुराने विवाद के चलते मारपीट की है। पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान शुभम रॉक्स, अतुल पटेल, अंकित तिवारी के रुप में की है। वीडियो में नजर आ रहा है कि मारपीट के दौरान एक युवक पीड़ित को जान से मारने के इरादे से उस पर पत्थर पटने की कोशिश कर रहा है जिसे दूसरा साथी छुड़ाकर फेंंक देता है। पुलिस ने वायरल वीडियो के बाद पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड कर ली है जिनमें 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि 1 अभी भी फरार है।
वीडियो नम्बर 2 : गले में पट्टा बांधकर युवक को डंडो से पीटा…
सोमवार को रीवा शहर में सुबह के बाद दोपहर होते ही गुण्डागर्दी का एक और वीडियो वायरल हुआ। इस दूसरे वीडियो में तीन युवक मिलकर एक युवक को सूनसान जगह पर उसके गले में बेल्ट का पट्टा बांधकर डंडे से मारपीट करते नजर आ रहे है। हांलाकि यह वायरल वीडियो एक सप्ताह से भी ज्यादा पुराना है लेकिन इस वीडियों में भी सरहंगो ने क्रूरता की हद पार कर दी है।
रीवा पुलिस इस वायरल वीडियो की पुष्टि जिले के देहात स्थित हनुमना थाना इलाके के रुप में की है। पुलिस के मुताबिक हनुमना कस्बा निवासी अनुपम यादव उर्फ बलदाउ प्रेम प्रसंग के चक्कर में अर्जुनपुर गांव गया था जहां प्रमिका के भाईं और उसके दोस्तों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने युवक को सूनसान पहाड़ी में ले जाकर युवक के गले में बेल्ट का पंट्टा बांध दिया फिर डंडो से उसकी बेरहमी पूर्वक पिटाई की।
जिला बदर का आरोपी रहा है पीड़ित…
क्रूरता पूर्वक मारपीट के वायरल हुये दूसरे वीडियो में जिस युवक के साथ मारपीट की जा रही है वह जिला बदर का आरोपी रहा है और वह हाल ही में जेल से छूटा था। इस मामले में अब सवाल यह उठता है कि पीड़ित पेशे से शातिर अपराधी है लेकिन क्या हमारे में समाज में कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है, ऐसा कतई नहीं है। लेकिन लोग आज आवेश में आकर गलती करने वाले को खुद सजा देकर गुनहगार बन रहे है चूंकि सजा देना कानून का काम है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध अपराध रजिस्टर्ड कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।