रीवा में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत 4 गंभीर
चोरहटा थाना के किटवरिया बायपास में देर रात 1 बजे हुआ हादसा, प्रयागराज से लौट रहा था परिवार
हादसे में कार के उड़े परखच्चे, अनियंत्रित होकर बायपास के नीचे पल्टा ट्रक, हादसे के बाद हाईवे में लगा जाम
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा शहर से सटे चोरहटा स्थित बायपास में शुक्रवार की रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है जबकि चार लोग गम्भीर रूप घायल बताए जा रहे हैं।
सड़क हादसे की यह घटना रात 1 बजे चोरहटा थाना के किटवरिया बायपास की है जहां तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच हुई सीधी भिड़ंत में कार सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। देर हुए सड़क हादसे की इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया है जहां घायलों का इलाज अभी जारी है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग एक ही परिवार के है जो रायसेन जिला सुल्तानपुर के रहने वाले हैं।
घायलों के मुताबिक सभी इलाहाबाद से रायसेन लौट रहे थे तभी रीवा के किटवरिया बायपास में ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई।
पुलिस के मुताबिक म्रतको में 2 महिला समेत 2 पुरूष शामिल है जबकि बच्चे सहित आधा दर्जन लोग घायल है जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है तो वहीं अन्य को मामूली चोटे भी आई है।
पुलिस की मांने तो कार में 10 से अधिक लोग सवार थे और सभी इलाहाबाद से राससेन वापस लौट रहे थे तभी रात तकरीबन एक बजे किटवरिया बायपास के समीप टवेरा कार व ट्रक की सीधी भिड़ंत हो गई। देर हुई सड़क हादसे के इस घटना की सूचना मिलते ही गस्त कर रहे बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा सहित चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिद तिवारी अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर जा पहुंचा जहां दुर्घटना ग्रस्त हुई कार में फंसे सभी घायल व म्रतको को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।
पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे का शिकार वंशकार परिवार रायसेन जिले के सुल्तानपुर का रहने वाला है जो यूपी प्रयागराज से वापस रायसेन लौट रहा था इसी बीच किटवरिया बायपास में यह हादसा हो गया । यहां कार और ट्रक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में कार के जहां परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक अनियंत्रित होकर बायपास के नीचे पलट गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे अब तक चार लोगों की मौत हुई है जिनमे 14वर्षीय वैशाली वंशकार, शशी वंशकार, विनोद वंशकार व मयंक वंशकार शामिल है जबकि घायल हुए लोगों का उपचार जारी है।