Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गर्लफ्रेंड व बॉयफ्रेंड के बीच भाई की इंट्री : बाल पकड़कर बहन को घसीटते हुये ले गया भाई…

गर्लफ्रेंड व बॉयफ्रेंड के बीच भाई की इंट्री : बाल पकड़कर बहन को घसीटते हुये ले गया भाई…
बहन के साथ भाई की क्रूरता का वीडियो हुआ वायरल, 10 मिनट तक सड़क पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
तेज खबर 24 बैतूल।


मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक भाई द्वारा अपनी बहन के साथ क्ररूता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। यहां भाई द्वारा बहन के साथ की जा रही क्रूरता का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें भाई बहन के बालों को पकड़कर उसे सड़क पर घसीटते हुये बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है।
मामला बैतूल जिले के गंज थाना क्षेत्र का है जहां बॉयफ्रेंड के साथ होटल में रुकी लड़की के साथ भाई ने क्रूरता की है।
हालाकि इस मामले से जुड़ी कोई भी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक गंज थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक और युवती ठहरे हुये थे। युवती घर से भागकर युवक के साथ आई थी जिसे तलाशते हुये लड़की का भाई होटल में जा पहुंचा जहां युवक और युवती ने शादी की इच्छा जाहिर की लेकिन भाई ने एक ना मानी और क्रूरता पूर्वक बहन के बाल पकड़कर उसे जबरन घसीटते हुये बाइक में बैठाकर ले गए।
होटल के बाहर तकरीबन 10 मिनट तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच लड़की के साथ लड़का भी उसके भाई से हाथ जोड़कर मिन्नते करता रहा लेकिन भाई अपनी बहन को जबरन अपने साथ ले गया।

Exit mobile version