Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सतना के रैगांव में सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी : स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, थाना व स्टेडियम का होगा उन्नयन…

सतना के रैगांव में सीएम ने लगाई घोषणाओं की झड़ी : स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, थाना व स्टेडियम का होगा उन्नयन…
जनदर्शन कार्यक्रम में बोले सीएम गरीबों को बनाएंगे जमीनों का मालिक…
तेज खबर 24 सतना।


मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खाली पड़ी सतना की रैगांव विधानसभा सीट में आज घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। आज यहां आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम ने बड़ी घोषणा की जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना लागू करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही यह योजना पूरे प्रदेश में लांच की जाएगी जिसके लिये सीएम ने अफसरों को योजना बनाने के निर्देए भी दे दिए है।
घोषणाओं के बीच सीएम ने कहा कि जिन लोगों के बीच रहने के लिये जगह नहीं है उन्हें रहने के लिये जमीन की व्यवस्था करेगे, शहरों में मल्टी स्टोरी बनाकर देंगे। सीएम ने कहा कि जो जमीनें माफियाओं से छुड़ाई जा रही है उसे गरीबों को देंगे और कमी पड़ने पर जरुरत पड़ी तो जमीन खरीदकर और मकान बनाकर देंगे।
इसके अलावा सीएम ने रैंगाव में इसी सत्र से कालेज खोलने, 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने, रैगांव में पुलिस चौकी की जगह थाना खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने सहित खेल कूद के लिये स्टेडियम का उन्नयन कराने की घोषणा की है।

जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा कि कृषि भूमि में कोई सीमेंट प्लांट या चूना पत्थर की खदाने नहीं लगेगी। सीएम ने मंच से ही खनिज मंत्री को निर्देश दिए है कि यदि कोई फाइल आती है तो उसमें कैंसिल लिखकर वापस भेज दें।

Exit mobile version