Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में फिर चाकूबाजी : दुकान में सामान खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला

रीवा में फिर चाकूबाजी : दुकान में सामान खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला
जिले के अपराधियों में नहीं रहा कानून का खौफ, आए दिन हो रही वारदातें
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में इन दिनों अपराधियों में कानून का जरा भी खौफ नहीं है नतीजतन यहां आए दिन चाकूबाजी जैसी घटनाएं प्रकाश में आ रही है। जिले की बिगड़ी कानून व्यवस्था के बीच शुक्रवार को एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई जिसमें युवक घायल हो गया।
घटना जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र स्थित कस्बे की है जहां दुकान में सामान खरीदने गए युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। अचानक हुये हमले में घायल युवक को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है तो वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मौके से फरार हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक नईगढ़ी के वार्ड 9 निवासी जीतू उर्फ आदर्श चौरसिया शुक्रवार को कन्हैया गुप्ता की दुकान में सामान खरीदने गया था। बताया गया कि उसकी दुकान का दरवाजा बंद था जिस पर वह बाहर ही खड़े होकर आवाज लगाने लगा इस दौरान निखिल गुप्ता बाहर निकला और उसके साथ गाली.गलौज करने लगा। पीड़ित युवक ने जब विरोध किया तो आरोपी निखिल युवक से मारपीट करते हुये उस पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। घटना के दौरान शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोगां की भीड़ जमा होने लगी जिन्हे देख आरोपी मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद घायल युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

Exit mobile version