Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में फिर चला बुल्डोजर : डेढ़ एकड़ की सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण

रीवा में फिर चला बुल्डोजर : डेढ़ एकड़ की सरकारी भूमि से हटाया गया अतिक्रमण
एक ही परिवार के तीन लोगों ने सरकारी भूमि में कर रखा थ कब्जा
तेज खबर 24 रीवा।


प्रदेशभर में चलाए जा रहे एंटी भू माफिया अभियान का असर आज रीवा में भी देखने को मिला।
यहां वर्षो से सरकारी भूमि पर कब्जा कर किये गए अतिक्रमण को आज पुलिस और प्रशासन ने मिलकर जमींदोज कर दिया।
प्रशासन व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान तकरीबन डेढ़ एकड़ की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
दरअसल यह कार्यवाही आज रीवा शहर से सटे सगरा थाना क्षेत्र में हुई जहां प्रशासन ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही को अंजाम दिया है।


बताया कि सगरा क्षेत्र में डेढ़ एकड की सरकारी भूमि में इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों ने अतिक्रमण कर कब्जा जमा रखा था।
शनिवार को आज तहसीलदार केपी त्रिपाठी व सगरा थाना प्रभारी रिषभ सिंह बघेल की मौजूदगी में उक्त सरकारी भूमि में किये गए अवैध कब्जे पर बुल्डोजर चलाया गया और जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

Exit mobile version