Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में कचरा वाहन से हुई मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम, 10 लाख का मुआवजा व नौकरी की मांग…

रीवा में कचरा वाहन से हुई मौत के बाद परिजनों ने किया चक्काजाम, 10 लाख का मुआवजा व नौकरी की मांग…
रीवा सेमरिया मार्ग स्थित मैदानी में सड़क पर शव रखकर परिजन व ग्रामीण कर रहे चक्काजाम
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर में शुक्रवार की शाम निगम के कचरा वाहन से हुई युवक की मौत के बाद परिजनों ने आज चक्काजाम कर दिया है।
यहां सड़क पर शव रखकर परिजन सहित ग्रामीण पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे है।
यह चक्काजाम रीवा से सेमरिया जाने वाले मुख्यमार्ग में स्थित मैदानी के समीप किया गया है जिससे रीवा सेमरिया मार्ग का आवागमन पूरी तरह से बंद हो चुका है।
चक्काजाम की सूचना पर पुलिस बल के साथ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे है और चक्काजाम कर रहे परिजनों को समझाइस देने का प्रयास कर रहे है।
दरअसल शुक्रवार को शहर के ढेकहा स्थित राजपूत गन फैक्ट्री के सामने नगर निगम के कचरा वाहन की चपेट में आने से मैदानी निवासी उमेश कोल नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी।
मामले में आज शव का पीएम होने के बाद परिजन रीवा सेमरिया मार्ग स्थित मैदानी में शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है।
यहां अक्रोशित परिजन सहित ग्रामीण युवक की मौत का जिम्मेदार नगर निगम को ठहरा रहे है जिनके द्वारा मांग की जा रही है कि निगम प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 10 लाख की मुआवजा राशि सहित मृतक की पत्नी को नगर निगम में नौकरी दे।

बताया गया कि सड़क हादसे में मृत हुये उमेश के चार छोटे छोटे बच्चे है। परिवार में उमेश इकलौता कमाने वाला व्यक्ति था जिसकी मौत के बाद अब परिवार पर बच्चों के पालन पोषण का संकट आ सकता है।
परिजन मृतक के बच्चों की शिक्षा दिक्षा व पत्नी को निगम कार्यालय में ही नौकरी देने की मांग कर रहे है।
रीवा सेमरिया मार्ग में चल रहे इस चक्काजाम के बीच पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके है जिनके द्वारा आक्रोशित परिजन सहित ग्रामीणों को समझाइस देने का प्रयास किया जा रहा है फिलहाल चक्काजाम अभी जारी है, जहां भारी पुलिस बल तैनात हो चुका है।

Exit mobile version