Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एमपी में मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली : अलग अलग जिलों में 9 की मौत

एमपी में मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली : अलग अलग जिलों में 9 की मौत
देवास में 6 तो आगर मालवा में 3 लोगों की मौत, सीएम शिवराज सिंह ने हादसे पर जताया दुख
तेज खबर 24 एमपी।


मध्यप्रदेश में सोमवार को आसमान से आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी।
यहां अलग अलग जिलों में हुये वज्रपात से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सबसे ज्यादा मौते देवास जिले में हुई जहां अलग अलग इलाकों में कुल 6 लोग काल के गाल में समा गए तो वहीं आगर मालवा जिले में भी 2 महिलाओं समेत 7 साल के मासूम की मौत हो गई।
सोमवार के प्रदेश के अलग अलग जिलों में हुई घटनाओं के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसों पर दुख जताते हुये पीडित परिवारों की सहायता के निर्देश दिए है।

दरअसल आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना सोमवार को देवास जिले में हुई।
जिले के मोहाई जागीर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे एक पुरूष व 2 बच्चियों की मौत हो गई जिनमें एक पिता और उसकी बेटी शामिल है। वहीं बामनी में खेत में काम करते वक्त रेखा नाम की महिला की मौत हो गई इसके अलावा खातेगांव में रेशम बाई नाम की महिला समेत टोंकखुर्द गांव में 19 साल की युवती भी मौत हुई है।

इधर मध्यप्रदेश की दूसरी घटना आगर मालवा जिले में हुई जहां अलग अलग स्थानों में 2 महिलाओं समेत 1 बच्चें की मौत हुई है।
मध्यप्रदेश में एक ही दिन में हुये वज्रपात से 9 लोगों की मौत पर सीएम ने गहरा दुख व्यक्ति करते हुये प्रभावित परिवारों की सहायता के लिये संबंधित जिलों के प्रशासन को निर्देश दिए है।

Exit mobile version