MP में नए NSUI अध्यक्ष नियुक्त : रीवा के मंजुल त्रिपाठी को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी…
तेज खबर 24 रीवा।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश में नए एनएसयूआई अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। हाल ही में प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने पद से हटने की घोषणा की थी जिसके बाद खाली पड़ी प्रदेश अध्यक्ष की सीट कर भरपाई करते हुये रीवा के मंजुल त्रिपाठी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस नोट जारी कर नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा की है।
दरअसल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ के साथ साथ मध्यप्रदेश के नए एनएसयूआई अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है। कांग्रेस कमेटी ने नया प्रदेश अध्यक्ष रीवा के मंजुल त्रिपाठी को बनाया है वहीं छत्तीसगढ़ में नीरज पाण्डेय को प्रदेष अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
बता दें कि मंजुल त्रिपाठी मूलतः सतना जिले के है जो वर्तमान में रीवा के ढेकहा में निवासरत है और वर्तमान में वह सतना जिला के एनएसयूआई अध्यक्ष थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा रीवा के मंजुल त्रिपाठी को एनएसयूआई का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।