Site iconSite icon Tezkhabar24.com

सिंगरेट के लिये हत्या : दुकानदार ने सिंगरेट के पैसे मांगे तो सरहंगो ने पीट पीटकर कर दी हत्या…

एमपी गुण्डागर्दी की हद पार : दुकानदार ने सिंगरेट के पैसे मांगे तो सरहंगो ने पीट पीटकर कर दी हत्या…
नशे में धुत होकर आए थे 4 आरोपी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार 1 अभी भी फरार
तेज खबर 24 शहडोल।


मध्यप्रदेश में एक बार फिर गुण्डागर्दी की हद पार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां गुण्डों ने महज इस बात पर दुकानदार की पीट पीटकर हत्या कर दी क्योंकि उसने गुण्डों से सिंगरेट के पैसे मांग लिये थे।
आरोपियों को दुकानदार का पैसे मांगना इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी।
दरअसल यह चौका देने वाला मामला मध्यप्रदेश के शहडोल जिला स्थित देवलौंद इलाके का है।
मामले में देवलौंद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 1 आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है जिस पर पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक देवलौंद स्थित एमपीईबी कालोनी निवासी पप्पू सोनी चौराहे पर ही दुकान चलाते थे।
बताया गया कि घटना दिनांक की रात स्थानीय विराट सिंह, संदीप सिंह, मोनू खान और पंकज वैश्य नाम के युवक पप्पू की दुकान पहुंचे और उससे सिंगरेट ली।
आरोपी सिंगरेट लेकर वहां से जब जाने लगे तो पप्पू ने पैसे मांगे इस बात पर आरोपी बिगड़ गए और विवाद करते हुये पप्पू को पीटना शुरु कर दिया।
घटना के बीच पप्पू के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंच गए और आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पप्पू की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने मामले में हत्या की धारा 302 का केस रजिस्टर्ड करते हुये वारदात में शामिल विराट, संदीप और पकंज को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मोनू अभी भी फरार बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी जिन्होंने मिलकर पप्पू को तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके के रसूकदार लोग है जो रेत कारोबार से भी जुडे़ हुये है।
फिलहाल पुलिस ने 4 में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि फरार आरोपी पर 10 हजार का ईनाम घोषित कर दिया है और उसकी तलाश सरगर्मी के साथ की जा रही है।

Exit mobile version