Site iconSite icon Tezkhabar24.com

वर्ष 2021 में रीवा की बड़ी उपलब्धि : सुकन्या समद्धि योजना में देश में प्रथम स्थान पर रीवा…

1 लाख 34 हजार 947 बेटियों के पोस्ट ऑफिस में खाते खोलकर देशभर में अव्वल रहा रीवा
तेज खबर 24 रीवा।


वर्ष 2021 में रीवा जिले ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सुकन्या योजना में बड़ी उपलद्धि हासिल करते हुये देशभर में पहला स्थान हासिल किया है।
इस योजना में रीवा जिले ने एक लाख 34 हजार 947 बेटियों के खाते पोस्ट आफिस में खोलकर प्रदेश ही नहीं पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग ने मिलकर पोस्ट आफिस के सहयोग से एक लाख से अधिक बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से लाभांवित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने केवल 22 दिनों में 85 हजार से अधिक खाते खोलकर शानदार उपलब्धि हासिल की।

दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ अभियान को सुकन्या समृद्धि योजना ने नया आयाम दिया है। पोस्ट आफिस के माध्यम से लागू इस योजना में नवजात से लेकर 10 वर्ष तक की प्रत्येक बेटी का बचत खाता पोस्ट आफिस में खोला जाता है। यह सर्वाधिक 7 से 8 प्रतिशत ब्याज देने वाला बचत खाता है।
रीवा जिले में कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से 10 वर्ष तक की हर बेटी के पोस्ट आफिस में खाते खोलने का अभियान शुरू किया। अभियान में स्कूल शिक्षा विभाग का भी सहयोग लिया गया। सही रणनीति और उचित प्रयासों के माध्यम से केवल 22 दिनों में रीवा जिले में 90 हजार 324 बेटियों को सुकन्या समृद्धि योजना से लाभान्वित किया गया। इन सभी के पोस्ट आफिस में खाते खोलकर पासबुक इनके अभिभावकों को प्रदान कर दी गई है। पूर्व में इस योजना में पोस्ट आफिस द्वारा 31 हजार 393 खाते खोले गये थे। शिक्षा विभाग के सहयोग से 14 हजार 227 छात्राओं के पोस्ट आफिस में खाते खोले गये।
आपको बता दें कि संख्या की दृष्टि से रीवा जिले ने तमिलनाडु के थिरूवल्लर जिले को पीछे छोड़ते हुये पूरे देश में सुकन्या समृद्धि योजना में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह बेटियों की आर्थिक आजादी और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया गया रीवा का अभूतपूर्व कदम है।

Exit mobile version