Site iconSite icon Tezkhabar24.com

प्यार का कत्ल : रीवा में ट्रक के चालक ने ट्रक से कुचलकर की प्रेमिका की हत्या, सड़क पर कुचली मिली प्रेमिका की लाश…

प्रेमिका से परेशान होकर प्रेमी ट्रक चालक ने कर दिया प्रेमिका का कत्ल
गोविंदगढ़ की छुहिया घाटी में मिली महिला की ट्रक से कुचली हुई लाश
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक ट्रक के चालक और प्रेमिका के प्यार का बेहद ही खौफनाम अंत हुआ है। यहां प्रेमी और प्रेमिका की तकरार में प्रेमी ने प्रेमिका का ऐसा खौफनाक कत्ल किया जिसे देखना तो क्या सुनकर भी रुह कांप उठती है।
दरअसल प्रेमी ट्रक के चालक ने प्रेमिका की ट्रक से कुचल कर हत्या कर दी, इतना हीं नहीं प्रेमी ने हत्या को हादसे में तब्दील करने के लिये शव को ट्रक से कई बार कुचला जिससे शव कई टुकड़ों में सड़क पर बिखर गया और लोग इसे हादसा मान बैठे, लेकिन आरोपी कानून की नजरों में धूल नहीं झोंक सका और उसकी करतूत खुद ब खुद सामने आ गईं।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि महिला का ट्रक के चालक के साथ प्रेम प्रसंग था और वह उसके साथ एक किराए के मकान में रहती थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने ट्रक चालक को उठाया तो चालक ने खुद ब खुद अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल यह बेहद ही खौफनाक हत्याकांड का मामला रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को सुबह 5 बजे छुहिया घाटी में महिला की लाश मिलने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो महिला की लाश वाहनों से कुचली हुई थी और उसके टुकड़े सड़क पर बिखरे पडे़़ थे। पहले तो घटना स्थल का नजारा देखने के बाद पुलिस भी इसे सड़क हादसा मान रही थी लेकिन जब जांच की तो हत्या का बेहद ही चौका देने वाला खुलाशा हुआ।
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की पहचान सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के रुप में की गई जो वर्तमान में सीधी के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र बघवार स्थित बहेरा के समीप एक किराए के मकान में रहती थी। महिला लॉकडाउन के समय से यूपी मुजफ्फरपुर के रहने वाले एक ट्रक चालक के साथ रहती थी जिनके बीच प्रेम प्रसंग था। पुलिस के मुताबिक ट्रक का चालक यूपी के मुजफफरपुर का रहने वाला मीर नामक शख्स है। पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ट्रक के चालक ने बताया कि उसने प्रेमिका से परेशान होकर उसकी हत्या की है।
आरोपी ने पहले महिला को चलते हुये ट्रक से नीचे गिराया और फिर ट्रक से कई बार कुचल कुचल कर हत्या कर दी।
मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक मीर निवासी मुजफफरपुर यूपी के विरुद्ध हत्या की धारा 302 का अपराध दर्ज कर लिया है जिसके कब्जे से वारदात मे ंप्रयुक्त ट्रक को भी बरामद कर लिया है और अब आंगे की कार्यवाही कर रही है।

Exit mobile version