Site iconSite icon Tezkhabar24.com

2 भाइयों की एक साथ थम गई सांसे, रीवा में खेत की रखवाली करने गए दो भाइयों की मौत

2 भाइयों की एक साथ थम गई सांसे, रीवा में खेत की रखवाली करने गए दो भाइयों की मौत

खेत में म्रत हालत में पड़े मिले दोनो भाईए जांच में जुटी पुलिस

तेज खबर 24 रीवा।

रात में खेत की रखवाली करने गए दो सगे भाईयों की असमय मौत हो गई। दोनों भाइयों के शव दूसरे दिन सुबह खेत में मिले। प्रथम द्रष्टया ठंड के कारण ह्रदय गति रुकने से दोनों के मौत की आशंका जताई जा रही हैए फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
दरअसल मामला रीवा के सेमरिया थाना क्षेत्र ग्राम इटहा का है। जानकारी के मुताबिक ग्राम इटहा निवासी दो बुजुर्ग सगे भाई 63 वर्षीय रामसुंदर अग्निहोत्री व 60 वर्षीय श्यामलाल अग्निहोत्री रात में खेत की रखवाली करने गए थे। जहां देर रात दोनों की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन सुबह होने पर जब दोनों भाई घर वापस नहीं आए तो परिजन खेत में पहुंचेए इस दौरान दोनों खेत में पड़े मिले। परिजन आनन फानन में दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें म्रत घोषित कर दिया। यहां एक साथ दो सगे भाईयों के मौत की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रथम द्रष्टया माना जा रहा है कि अत्यधिक ठंड की वजह दोनों की ह्रदय गति रुकने से मौत हुई है फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version