Site iconSite icon Tezkhabar24.com

साल 2022 का पहला दिन और 3 बड़े हादसों में गई 22 जानें, जानिए कहां कहां हुये हादसे…

कही भगदड़ से तो जमीन में दबकर तो कही आग में जिंदा जल गए लोग…
तेज खबर 24 देश।


रिपोर्ट, अयाज खान अज्जू


आज नए साल 2022 का पहला दिन था, इस दिन का पूरे विश्व के साथ भारत देश में बड़़े ही धूमधाम के साथ स्वागत किया गया और लोगों ने एक दूसरे को सुख सम्रद्धि की दुआओं के साथ मंगल कामनाएं भी दी है।वैसे तो हर व्यक्ति को नए साल में यही उम्मींदे रहती है कि उसके लिये नया साल सुखदायी रहे लेकिन साल का पहला ही दिन देश के उन परिवारों के लिये दुखदाई रहा जिन्होंने हादसों में अपनों को खो दिया।


दरअसल देश में नए साल की शुरुआत तीन बड़े दुखद हादसों के साथ हुई है। पहला हादसा जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णों देवी माता मंदिर में हुआ जहां 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो वही दूसरा हादसा हरियाणा के भिवानी में हुआ जहां पहाड़ धंसकने से दो दर्जन से अधिक मजदूर फंसे हुये है और उनमें से अब तक 3 की लाशें निकाली जा चुकी है जबकि अन्य का कोई पता नहीं चल सका है। ऐसा ही तीसरा बड़़ा हादसा तमिलनाडु के कलाथुर में हुआ जहां पटाखा फैक्ट्री में आग लग जाने से 4 लोगों की जाने चली गई और इस तरह से नए साल के पहले दिन ही देश के 3 अलग अलग राज्यों में हुये हादसों में 22 लोगों की मौत हो गई है वहीं मरने वालों की संख्या में अभी और भी इजाफा हो सकता है।

नए साल का पहला हादसा, भगदड़ में 12 की मौत….
देश में नए साल की शुरुआत ही हुई थी कि रात तकरीबन 2 बजकर 45 मिनट पर जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित विश्वप्रसिद्ध वैष्णां देवी मंदिर में मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। इस हादसे में मरने वाले देश के यूपी, हरियाणा, दिल्ली और जम्मूकश्मीर के रहने वाले थे।


नए साल का दूसरा हादसा, पहाड़ दरकने से 25 मजदूर दबे
नए साल की देर रात वैष्णो देवी मंदिर में हुये हादसे की खबर अभी शांत भी नहीं हुई थी कि हरियाणा के भिवानी में दूसरा बड़ा हादसा हो गया। यहां भिवानी जिले के तोशाम एरिया में सुबह के समय अरावली की पहाड़ियों में खनन के दौरान पहाड़ का एक हिस्सा दरक गया जहां काम कर रहे तकरीबन 25 मजदूर पहाड़ की चट्टानों के नीचे दब गए जिनके साथ कई पोकलेन मशीनें, हॉल मशीनें व टै्रक्टर सहित ट्राले व डंपर भी दबे हुये है। हांलाकि इस हादसे में अब तक ना तो सरकार और नाही खनन ठेकेदार ने मदजूरों की संख्या स्पष्ट की है, लेकिन स्थानीय लोगों की मांने तो यहां 25 से ज्यादा मजदूर दबे हुये है जिनमें से 3 के शव भी बाहर निकाले जा चुके है।

नए साल का तीसरा बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 4 की मौत
नए साल 2022 का दिन अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि दिन खत्म होते होते देर शाम तीसरा बड़ा हादसा हो गया, यह हादसा तमिलनाडु के शिवकाशी के पास स्थिल कलाथुर गांव में हुआ जहां एक प्राइवेट पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए जिनमें एक 8 साल का बच्चा भी शामिल है। तो यह थे नए साल में देश के तीन बड़े हादसे जो साल के पहले ही दिन दुखों का पहाड़़ बनकर टूट पडे़ है।

Exit mobile version