Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बिहार जेल से रीवा लाया गया झारखंड का सायबर ठग, एटीएम फ्रॉड व ऑनलाइन ठगी की वारदातों को देता था अंजाम…

रीवा के व्यक्ति को ऑनलाइन ठगी का आरोपी ने बनाया था शिकार…
तेज खबर 24 रीवा।


अयाज खान अज्जू


रीवा की अमहिया पुलिस ने सायबर ठगी करने वाले झारखंड के आरोपी को बिहार जेल से ज्यूडीशियल रिमांड पर रीवा लाई है। आरोपी पर रीवा के एक व्यक्ति से ऑनलाइन ठगी का आरोप था जिसके बारे में पता तलाश करते हुये पुलिस रीवा से बिहार पहुंची और वहां की जेल में बंद आरोपी को रिमांड मे लेकर रीवा आई।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ठगी के पैसे भी बरामद किये है और अब उससे शहर सहित जिले में हुई अन्य सायबर ठगी संबंधी घटनाओं के संबंध में पूंछतांछ कर रही है।


पुलिस के मुताबिक आरोपी इतना शातिर है कि फेसबुक, ट्विटर सहित अन्य वेबसाइड के जरिए लोगां की पर्सनल डिटेल एकत्रित करता था और फिर संबंधित व्यक्ति के बैंक अकाउंट को खाली कर देता था।
अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि एक फरियादी के द्वारा 46 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले में सायबर सेल की मदद से आरोपी की पहचान कर जब उसके बारे में पता लगाया गया तो मालूम हुआ कि आरोपी बिहार की करौली थाना पुलिस की गिरफ्त में है जिसे जेल भेजा जा चुका है। जिसके बाद रीवा पुलिस बिहार पहुंची और जेल में बंद आरोपी को न्यायालय से ज्यूडीशियल रिमांड में रीवा लाई और जब उससे रीवा में हुई घटना के संबंध में पूछताछ हुई तो आरोपी ने घटना स्वीकार की जिसके कब्जे से ठगी के कुछ पैसे भी बरामद किये गए है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी झारखंड का रहने वाला है, जहां उसके कई साथी एक बड़ा गिरोह संचालित करते हुये घर में बैठकर ही देश के कोने कोने में लोगों को ठगी का शिकार बनाते है। माना जा रहा है कि पकड़ा गया ठग रीवा के कई अन्य लोगां को भी ठगी का शिकार बना चुका है। फिलहाल अरोपी से शहर सहित जिले भर में हुई सायबर ठगी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version