Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गाय की बछिया से रेप, नशे में धुत युवक ने बछिया को बनाया हवस का शिकार, पूंछने पर स्वीकारा जुर्म

जब फरियादी नें की शिकायत तो पुलिस भी रह गई हैरान, फिर ऐसे सच आया सामने

तेज खबर 24 रीवा
अयाज खान अज्जू

मध्यप्रदेश के रीवा शहर में एक अजब गजब और बेहद ही चौका देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां एक मानव रूपी हैवान ने बेजुबान गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने रस्सी से बंधी बछिया के साथ दुष्कर्म किया फिर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर बछिया मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई जहां पहले तो पुलिस हैरान रह गई लेकिन जब आरोपी को पकड़कर पूंछतांछ की गई तो सारा सच सामने आ गया। आरोपी ने बताया कि वह शराब के नशे में था जिस दौरान उसने बछिया के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राक्रतिक क्रत्य का अपराध दर्ज कर लिया जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला रीवा शहर के सामान थाना क्षेत्र का है जहां गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक गुलाब नगर निवासी फरियादी सालिगराम जायसवाल ने समान थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि रात में उसकी दुकान के पीछे बंधी बछिया के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। फरियादी ने पुलिस को जब घटना की शिकायत बताई तो पुलिस हैरान हो गई लेकिन जब फरियादी के संदेह में आरोपी को पकड़कर थाने लाया तो उसने घटना को कबूल कर लिया। मामले में पुलिस ने आरोपी कमलेश रावत निवासी सीधी बड़खरा को गिरफ्तार किया है जिसके विरुद्ध धारा 377 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ऐसे हुई घटना की जानकारी

फरियादी ने पुलिस को बताया कि वह भूसे की दुकान संचालित करता है और वही गाय की बछिया पाल रखा था। बताया गया कि रोजाना की तरह जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था तो वहां कमलेश रावत शराब के नशे में धुत होकर पड़ा था, जिसे सुबह लोगों ने साईकल से जाते भी देखा। फरियादी सुबह जब दुकान पहुंचा तो बछिया के गुप्तांग में खून लगा था जिस पर उसे संदेह हुआ और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

जिस जगह पर बछिया के साथ दुष्कर्म हुआ वहां एक इंची टेप पड़ा मिला। पता करने पर सामने आया कि इंची टेप कमलेश का है जिसे वह अपने काम में उपयोग करता है और कमलेश रात में वहां नशे की हालत में पड़ा देखा गया था । फरियादी के संदेह पर जब कमलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

वर्जन
गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म की शिकायत मिलने पर जांच के दौरान घटना सही पाई गयी हैं। मामले में एक आरोपी को पकड़ा गया है जिसने घटना को कारित करना बताया है। मामले में आरोपी के खिलाफ 377 का अपराध दर्ज किया जाकर आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

सुनील गुप्ता, थाना प्रभारी समान

Exit mobile version