Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रीवा में कोरोना का महाविस्फोट : 24 घंटे में 61 नए केस, संभागीय कमिश्नर भी हुए कोरोना संक्रमित


सबसे ज्यादा 42 संक्रमित केस शहर में, 3 मरीज हुये स्वस्थ एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के महानगरों के बाद अब छोटे छोटे जिलों में भी कोरोना कहर बनकर टूट रहा है। रीवा में आज शाम जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में कोरोना का महाविस्फोट हुआ जहां महज 24 घंटे के भीतर 61 नए संक्रमित केस सामने आए है।

रीवा में आज सबसे ज्यादा 42 संक्रमित केस शहर में मिले जिनमें रीवा संभाग के संभागायुक्त अनिल सुचारी भी शामिल है। इधर शहर के अलावा रायपुर कर्चुलियान में 5, गोविंगदढ़ में 4, जवा में 3 व गंगेव, मऊगंज सहित हनुमना में 1.1 संक्रमित केस पाए गए।
दरअसल तीसरी लहर में कोरोना का रीवा जिले में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है जहां महज एक दिन के भीतर 61 नए केस मिले है। आज गुरुवार की शाम जारी हुई हेल्थ बुलेटिन में 3 मरीजों का स्वस्थ होना भी बताया गया जिसके बाद अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 170 पहुंच गई है।


बताया गया कि कोरोना के लक्षण होने पर संभागायुक्त ने कोरोना टेस्ट कराया था जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसालेट कर लिया है और कार्यालय सहित उनके संपर्क में आए लोगों से संभागायुक्त ने कोरोना टेस्ट कराने व सावधानी बरतने की अपील की है।
बता दें कि रीवा में एक दिन पूर्व 30 जबकि उसके भी पूर्व में 33 केस सामने आए थे और एक दिन पूर्व आए केसों से दोगुना केस आज मिले है। जिससे माना जा रहा है कि रीवा में कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो चुकी है और अगर हालात यही रहे तो वह दिन दूर नहीं जब रीवा भी कोरोना का हॉट स्पॉट बन जाएगा। फिलहाल प्रशासन लगातार आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ साथ सावधानियां बरतने की अपील भी कर रहा है लेकिन अब जरुरत है हर आम व खास आदमी की जो प्रशासन के नियमो का पालन करे और सभी सावधानियां बरते ताकि कोरोना जल्द से जल्द खत्म हो सके।

Exit mobile version