Site iconSite icon Tezkhabar24.com

यूपी में भाजपा को झटके पर झटके : बीजेपी के तीसरे मंत्री ने दिया इस्तीफा, अब तक 3 मंत्री सहित 14 विधायक दें चुके है इस्तीफा

1 दिन में 1 मंत्री व 3 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, जानिए अब तक किन किन विधायकों ने बीजेपी से दिया इस्तीफा
तेज खबर 24 यूपी।


देश के पांच राज्यों सहित यूपी में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही यूपी में भाजपा को एक के बाद एक झटके लग रहे है। यहां एक एक कर मंत्री और विधायक भाजपा का दामन छो़डकर दूसरी पार्टियों का दामन थाम रहे है।
बीजेपी के दो मंत्रियों के बाद आज एक और मंत्री ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है वहीं 3 विधायकों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया और इस तरह से एक दिन में कुल 4 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।


जानकारी के मुताबिक गुरुवार को यूपी में मंत्री धर्म सिंह सैनी, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, ओरैया की विधूना सीट से विधायक विनय शाक्य और बाला प्रसाद अवस्थी इस्तीफा देने वालों में शामिल है। जबकि इसके पूर्व बुधवार को मंत्री दारा सिंह व मंगलवार को मंत्री स्वामी प्रसाद मौय ने भी इस्तीफा दिया था। इस तरह से यूपी में तीन दिन के भीतर तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है वहीं अब तक बीजेपी के कुल 14 विधायक पार्टी छोड़ चुके है।


बीजेपी के यह मंत्री और विधायक छोड़ चुके है पार्टी
पडरौना कुशीनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य, नकुड़ सहारनपुर से धर्म सिंह सैनी, बिल्हौर से भगवती सागर, तिलहर से रोशनलाल वर्मा, विधूना ओरैया से विनय शाक्य, मीरापुर से अवतार सिंह भड़ाना, मधुबन मऊ से दारा सिंह चौहान, तिंदवारी बांदा से बृजेश प्रजापति, शिकोहाबाद फिरौजाबाद से मुकेश वर्मा, खलीलबाद से दिग्विजय नारायण जय चौबे, धौरहरा लखीमपुर से बाला प्रसाद अवस्थी, सीतापुर से राकेश राठौर, नानपारा बहराइच से माधुरी वर्मा, बिल्सी बदायूं से आरके शर्मा बजेपी से इस्तीफा देने वाले विधायक शामिल है।

Exit mobile version