Site iconSite icon Tezkhabar24.com

रिश्वत से रंगे पटवारी के हाथ : रीवा में 1500 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को किया ट्रैप


फरियादी से इस्तलाबी के लिये पटवारी ने मांगी थी रिश्वत, 500 की पहली किश्त लेने के बाद दूसरी किश्त लेते हुआ ट्रैप
तेज खबर 24 रीवा।


लोकायुक्त रीवा की टीम ने सोमवार को सड़क के किनारे खड़े होकर रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथ ट्रैप किया है। यहां पटवारी ने फरियादी से उसकी जमीन का नामांतरण होने के बाद रिकॉर्ड में दर्ज करने इस्तलाबी के लिये रिश्वत की मांग की थी। फरियादी की शिकायत पर आज पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर जेब में डाली तभी ताक पर बैठी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह कार्यवाही सोमवार की सुबह शहर के उर्रहट स्थित होण्डा एजेंसी के समीप की गई है जहां सड़क के किनारे पटवारी रिश्वत की रकम लेते पकड़ा गया है।
कार्यवाही को लेकर लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि दुआरी हल्का पटवारी इन्द्रकुमार द्विवेदी के खिलाफ फरियादी अमित द्विवेदी निवासी ग्राम दादर ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि हल्का पटवारी उसके जमीन का नामांतरण होने के बाद रिकार्ड में दर्ज करने के लिये रिश्वत की मांग की थी। मामले में फरियादी पटवारी को 500 की रकम देने के बाद बची रकम नहीं देना चाहता था और उसने लोकायुक्त कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

लोकायुक्त ने फरियादी की शिकायत को तस्दीक करने के बाद आज ट्रैप को सुनियोजित कर पटवारी को उर्रहट स्थित होण्डा एजेंसी के समीप उस वक्त पकड़ लिया जब फरियादी ने योजनाबद्ध तरीके से पटवारी को 15000 की रिश्वत दी और जैसे ही पटवारी ने जेब में रिश्वत की रकम को रखा तभी इशारा मिलते ही लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा। मामले में पटवारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया है और अब आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version