Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में CM शिवराज का बड़ा ऐलान : शादियों में 250 मेहमानों की पाबंदी हटी, अब जितने चाहों उतने बुलाओं मेहमान…

कोरोना समीक्षा की बैठक के बाद प्रदेशभर की स्थित का आंकलन कर सीएम ने शादियों से हटाई पाबंदी
तेज खबर 24 भोपाल।


मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते शादियों में मेहमानों की निर्धारित संख्या पर लगी पाबंदियों को आज से पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। शादियों से पाबंदी हटाने का ऐलान आज खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। सीएम का यह आदेश बसंत पंचमी के दिन यानी कल से लागू हो जाएगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में 250 मेहमानों को ही बुलाने का ही आदेश लागू था। यह प्रतिबंध प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये सीएम शिवराज ने 5 जनवरी को लगाया था और अब ठीक एक महीने बाद ही 5 फरवरी से यह प्रतिबंध खत्म करने का आदेश जारी किया गया है। बता दें कि सीएम के इस आदेश के बाद से अब शादियों में मनचाही संख्या में मेहमानों को बुला सकेगे लेकिन शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन, मास्क और सोशल डिस्टेंसिग अनिवार्य रहेगी।


जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार की सुबह ही कोरोना संक्रमण की समीक्षा ली थी। सीएम ने बैठक में प्रदेशभर की स्थिति का आंकलन करते हुये देर शाम शादियों में लगी पाबंदी को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।
सीएम ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुये पूर्व में शादियों पर मेहमानों की लिमिटेड संख्या पर लगी पाबंदी को हटा दिया है और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते रहने की अपील की है।

Exit mobile version