Site iconSite icon Tezkhabar24.com

एक प्रेमिका के दो प्रेमी : एक को मिली मौत दूसरे को सलाखें, पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश

प्रेमिका के लिये दो दोस्त बन बैठे एक दूसरे के दुश्मन, एक ने ले ली दूसरे की जान, प्रेमी और प्रेमिका दोनों गिरफ्तार
तेज खबर 24 रीवा।


मध्यप्रदेश के रीवा जिले में त्रिकोणी प्यार का बेहद ही खौफनाक अंत हुआ। त्रिकोणी प्यार के इस खेल में लैला एक और मजनू दो थे और लैला के चक्कर में एक मजनू की जान की चली तो दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच गया। दरअसल यह खुलाशा जिले में हुई युवक की अंधी हत्या के बाद हुआ जिसमें हत्या करने वाले पुलिस ने जो कहानी बताई वह बेहद ही चौका देने वाली थी।
जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में 3 फरवरी को कल्लू आदिवासी नाम के शख्स की लाश यूपी सीमा से सटे नहर के किनारे पड़ी मिली। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लाश के देखे जाने के बाद सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे त्योथर एसडीओपी समरजीत सिंह व चाकघाट थाना एसओ अरविंद सिंह राठौर ने जब एफएसएल टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया तो युवक की गोली मारकर हत्या करना पाया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक एक दिन पूर्व अपने एक दोस्त के साथ आखिरी बार देखा गया था। पुलिस ने पंचानामा कार्यवाही उपरांत शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर दिया और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरु की।
पुलिस ने शुरुआती जांच में सामने आई बात पर गंभीरता दिखाते हुये मृतक के साथ अंतिम बार देखे गए दोस्त अशोक माझी को बुलाया। दोस्त ने पहले तो पुलिस को गुमराह करते हुये तरह तरह की कहानियां बताई लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो हत्या का चौका देने वाला सच सामने आ गया।


जानिए क्या था हत्या का सच
पुलिस की पूंछताछ में आरोपी अशोक माझी ने बताया कि जिस महिला के साथ उसके प्रेम संबंध थे उस पर कल्लू बुरी नजर रखता था। अशोक को जब कल्लू की बात पता चली तो उसने कल्लू को रास्ते से हटाने के लिये उसकी हत्या का षड़यंत्र रच डाला। घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी अशोक ने कल्लू को जान से मारने की बात प्रेमिका को भी बताई और प्रेमिका को अपने षड़यंत्र में शामिल कर घटना दिनांक को प्रेमिका की मदद से कल्लू को फोन कर बुलाया। कल्लू के पहुंचने के बाद अशोकघूमने के बहाने उसे अपने साथ ले जाया जहां सूनसान जगह पर गोली मारकर हत्या कर दी।


प्रेमिका के लिये जिगरी दोस्त बन बैठे जानी दुश्मन
आरोपी ने जिस युवक की गोली मारकर हत्या की थी वह उसका जिगरी दोस्त था। आरोपी और मृतक दोनों एक ही महिला से प्यार करते थे और दोनों उसे पाने के लिये एक दूसरे की जान के दुश्मन बन बैठे। इस त्रिकोणी प्यार में खास बात यह थी कि मृतक महिला से एक तरफा प्यार करता था जबकि आरोपी से महिला के प्रेम संबंध थे। आरोपी को जब इस बात की जानकारी लगी तो दोनों के बीच दुश्मनी की लकीर खिंच गई और प्रेमिका के चक्कर में एक की जान चली गई तो दूसरा सलाखों के पीछे पहुंच गया।


हत्या में प्रेमिका भी बराबर की हिस्सेदार
गोली मारकर हुई युवक की हत्या में आरोपी की प्रेमिका भी बराबर की हिस्सेदार थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने युवक की हत्या करने से पहले प्रेमिका के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा था और प्रेमी द्वारा बनाई गई योजना के मुताबिक मृतक को फोन कर महिला ने ही बुलाया था। इन सब के बाद आरोपी हत्या के बाद प्रेमिका के पास पहुंचा और उसे कल्लू को खत्म कर देने की जानकारी दी जिसे प्रेमिका ने किसी को भी नहीं बताया और इस तरह से प्रेमिका युवक की हत्या में प्रेमी के साथ बराबर की हकदार बनी। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी अशोक माझी सहित उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है जिनके विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वर्जन
युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में एक प्रेमी युवक और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया गया है। हत्या की यह घटना प्रेम संबंधों के चलते की गई जिसमें आरोपी और मृतक दोनों एक ही महिला से प्रेम करते थे। मामले में आरोपियों के कब्जे से पिस्टल बरामद की गई है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया गया है।
एसडीओपी समरजीत सिंह परिहार

Exit mobile version