Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA लोकायुक्त की अनूपपुर में दबिश : नागरिक आपूर्ति निगम के वित्त प्रबंधक को 50 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

परिवहनकर्ता ठेकेदार से वर्क आर्डर जारी करने वित्त प्रबंधक ने मांगी थी एक लाख की रिश्वत
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा लोकायुक्त की टीम ने आज प्रदेश के खाद्य मंत्री के गृह जिला अनूपपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। लोकायुक्त की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के वित्त प्रबंधक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही आज देर शाम अनूपपुर जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के कक्ष में की गई है। मामले में वित्त प्रबंधक एमएस उपाध्याय के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आंगे की कार्यवाही की जा रही है।
दरअसल अनूपपुर जिले में हुई कार्यवाही को लेकर रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि शहडोल निवासी फरियादी मोहम्मद मसरुर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि एलआरटी के तहत उसे खाद्यान्न परिवहन का ठेका मिला था लेकिन वर्क आर्डर जारी के लिये वित्त प्रबंधक के द्वारा एक लाख रुपए की मांग की जा रही है।
फरियादी की उक्त शिकायत तस्दीक में सही पाए जाने के बाद टै्रप सुनियोजित कर फरियादी को रिश्वत की पहली किश्त 50 हजार रुपए देकर लोकायुक्त की टीम ने वित्त प्रबंधक के पास भेजा था।
लोकायुक्त एसपी के निर्देश पर डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम ने योजनाबद्ध तरीके से वित्त प्रबंधक को रंगे हाथ पकड़ने के लिये जाल बिछाया और जैसे ही वित्त प्रबंधक ने फरियादी से रिश्वत की रकम ली तभी इशारा मिलते ही टीम ने उन्हें अपने फैलाए हुये जला में फंसाते हुये रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी वित्त प्रबंधक के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर आंगे की कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version