पति की मौत के चंद घंटे के भीतर पत्नी ने भी तोड़ा दम, एक साथ हुआ अंतिम संस्कार
तेज खबर 24 एमपी।
शादी के बंधन में बंधते वक्त एक साथ जीने मरने की खाई जाने वाली कस्में इत्तेफाक से ही पूरे होती है। लोग जीते तो साथ में है लेकिन अक्सर मारने की कस्में अधूरी रह जाती है। लेकिन मध्यप्रदेश में एक दंपत्ति की एक साथ जीने और मरने की कसमें पूरी हो गई।
यहां 95 साल के बुजुर्ग पति की मौत के चंद घंटे बाद ही 85 साल की पत्नी ने भी दम तोड़ दिया जिसके बाद दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया है। दरअसल दुनिया में इत्तेफाक से पूरी वाली कसम मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले में पूरी हुई जहां बुजुर्ग दंपत्ति की चंद घंटों के फांसले में हुई मौत के बाद एक साथ अर्थी उठी और अंतिम संस्कार हुआ है। दरअसल यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के चांद इलाके का है जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति की अर्थी सोमवार को एक साथ निकली जिसे देखने वालों की आंखे नम हो गई।
जानिए क्या है मामला…
जानकारी के मुताबिक चांद इलाके में रहने वाले 95 वर्षीय गणेश लाल का रविवार को निधन हो गया, परिजन उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे तभी पति के शव के पास बैठी 85 वर्ष की पत्नी गीता ने भी दम तोड़ दिया। यहां एक साथ बुजुर्ग दंपति के निधन से परिवार सहित इलाके में मातम पसर गया जिसके बाद सुबह होते ही पति पत्नी दोनों की एक साथ घर से अर्थी उठी और आजू बाजू बनी चिताओं में अंतिम संस्कार किया गया।
बताया जाता है कि बुजुर्ग दंपत्ति का हराभरा परिवार है लेकिन दोनों एक साथ बड़े ही प्यार से अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे। लोगों का कहना है कि पति पत्नी के बीच अनोखा प्यार था जिस वजह से पति की मौत का सदमा पत्नी बर्दाश्त नहीं कर पाई और पति के शव के पास ही बैठे बैठे दम तोड़ दिया।