Site iconSite icon Tezkhabar24.com

गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार : REWA में शराब पीने के लिये पैसे ना देने पर युवक को मारी थी गोली

5 आरोपियों ने की थी वारदात 1 आरोपी हुआ गिरफ्तार, 4 फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र में बीते माह हुये गोलीकांण्ड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 आरोपी अभी भी फरार है। वारदात को 5 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था जिन्होंने राह चलते एक युवक को शराब पीने के लिये पैसे ना देने पर गोली मारकर घायल कर दिया था।
दरअसल गोली कांण्ड की घटना समान थाना के बेलौहन टोला की है जहां 13 जनवरी की रात 5 की संख्या में आरोपियों ने राहुल भारती उर्फ विकाश भारती उर्फ गोस्वामी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया था।
घायल राहुल के मुताबिक घटना दिनांक को वह अपने दोस्त के घर शारदापुरम से पैदल अपने घर लौट रहा था तभी बेलौहन टोला के समीप अभिषेक द्विवेदी उर्फ सिब्बू अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोकर शराब पीने के लिये पैसों की मांग की और पैसे ना देने पर मारपीट करते हुये जान से मारने की नियत् से कट्टे से गोली चला दी जो राहुल के पैर में जा धंसी। घटना के वक्त शोर शराबा सुनकर एकत्रित्रत हुये मोहल्लेवासियों को देख आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
ममले में फरियादी द्वारा की गई उक्त शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लेते हुये वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जप्त की गई है वहीं घटना का मुख्य आरोपी सहित 4 लोग अभी भी फरार है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
थाना क्षेत्र में हुये हत्या के प्रयास मामले में थाना प्रभारी समान सुनील गुप्ता ने बताया कि गोलीकांड के एक आरोपी नागेन्द्र पाण्डेय निवासी सोनवर्षा थाना नईगढ़ी को गिरफ्तार किया गया है जबकि अभिषेक द्विवेदी उर्फ सिब्बू निवासी बेलौहन टोला थाना समान, मोहित द्विवेदी निवासी डढ़िया थाना नईगढ़ी, नवीन उपाध्याय निवासी सोनवर्षा थाना नईगढ़ी व संदीप जायसवाल निवासी लौर घटना के बाद से फरार है, जिनकी सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है।

Exit mobile version