Site iconSite icon Tezkhabar24.com

MP में स्वास्थ विभाग का स्टोर कीपर निकला असामी : 45 लाख कैश, 9 लाख की ज्वैलरी, 22 लाख खाते में मिले…

आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने स्टोर कीपर के बैतूल व सिहोर के ठिकानों में मारा छापा
तेज खबर 24 एमपी।


मध्यप्रदेश के सिहोर और बैतूल जिले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने आज स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के दो अलग अलग ठिकानों में छापेमार कार्यवाही की है। यह कार्यवाही संभवतः आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर ईओडब्ल्यू की टीम ने की है। ईओडब्ल्यू की टीम को शुरुआती जांच में स्वास्थ्य विभाग का स्टोर कीपर करोड़ों का आसामी निकला है, फिलहाल कार्यवाही अभी जारी है।
कार्यवाही को लेकर ईओडब्ल्यू एसपी राजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया कि दबिश के दौरान स्टोर कीपर के घर से 45 लाख रुपए की नगदी और 9 लाख के आभूषण मिले है। इसके अलावा 22 लाख बैंक खाते में मिले है। 23 एलआईसी की पॉलिसियां और जमीन के दस्तावेज मिले है।
जानकारी के मुताबिक स्टोर कीपर केबी वर्मा वर्तमान में बैतूल जिले में पदस्थ है जो पूर्व में सिहोर जिले में स्वास्थ्य विभाग में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ रहे है। बताया गया कि आज सुबह बैतूल में सीएमएचओं कार्यालय में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के बैतूल स्थित आवास सहित सिहोर आवास में ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। शुरुआती जांच में टीम को दोनों ठिकानों से अब तक 45 लाख की नगदी समेत 9 लाख की ज्वैलरी मिली है। 22 लाख बैंक के खाते में मिले। 23 एलआईसी की पॉलिसिया और जमीन के दस्तावेज मिले है।


बैतूल के बाद सिहोर स्थित आवास में हुई कार्यवाही
स्वास्थ विभाग के स्टोर कीपर कृष्ण बल्लभ वर्मा पूर्व में सिहोर में पदस्थ थे और वर्तमान में बैतूल के सीएमएचओं कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे है और उन्हें अस्पताल के स्टोर का प्रभार दिया गया था लेकिन वे विभागीय परचेसिंग का काम देख रहे थे। मंगलवार को ईओडब्लयू की टीम भोपाल से सीधे बैतूल पहुंची जहां कृष्ण बल्लभ के ठिकाने में दबिश देने के बाद दोपहर में उन्हें अपने साथ लेकर सिहोर रवाना हो गई। ईओडब्ल्यू सिहोर शहर के पॉश कालोनी दांगी स्टेट स्थित आवास पहुंची जहां संपत्ति से जुडे़ दस्तावेज जुटाए गए है। हांलाकि ईओडब्ल्यू की कार्यवाही खबर लिखे जाने तक पूरी नहीं हुई जिसके चलते स्टोर कीपर की आय से अधिक कुल संपत्ति का खुलाशा नहीं हो सका है।

Exit mobile version