पिता की शिकायत पर सच आया सामने, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर भेजा जेल
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में एक जालसाज बेटे की करतूस का खुलाशा हुआ है जिसने जमीन के लिये अपने ही जिंदा पिता को कागजों में मृत घोषित कर दिया। इस जालसाज बेटे ने बाप का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर पिता की जमीन को अपने नाम कराकर उसकी बिक्री कर डाली।
दरअसल संपत्ति के लालच में जिंदा पिता को कागजों में मृत घोषित कर देने का यह मामला रीवा जिला मुख्यालय के रायपुर कर्चुलियान जनपद का है जहां पिता की पुस्तैनी जमीन को हड़पने के लिये जालसाज बेटे ने अपने ही जिंदा पिता को दस्तोवेजों में मृत बताकर ना सिर्फ सजरा बनवाकर पुस्तैनी भूमि का वारिसाना बनवाया बल्कि पिता का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर पिता की जमीन को अपने नाम रजिस्ट्री करा ली। मामले में पिता की शिकायत पर पुलिस ने जब जांच पड़ताल तो की जालसाज बेटे की करतूस उजागर हो गई और पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानिए क्या है मामला…
दरअसल यह जालसाजी का मामला रीवा के रायपुर कर्चुलियान थाने का है जहां वर्ष 2021 में पड़रिया ग्राम निवासी फरियादी रामायण प्रसाद शुक्ला ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी तरीके से जमीन बेंचने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में फरियादी ने अपने ही बेटे पर फर्जीवाडे़ का आरोप लगाया जिस पर पुलिस ने फरयादी और आरोपी के बयान दर्ज कर जब पड़ताल शुरु की तो शिकायत सही पाई गई।
पुलिस की जांच में ऐसे खुला राज…
फरियादी रामयण प्रसाद की शिकायत पर जब पुलिस ने रायपुर कर्चुलियान के तहसील कार्यालय से दस्तावेज जुटाएं तो सामने आया कि फरियादी के पुत्र अजय शुक्ला के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कराने के लिये पिता रामयण प्रसाद को शपथ प्रमाण पत्र में मृत घोषित किया था जबकि जिंदा पिता ने ही बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थीं। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की गई दस्तावेजों की जांच पड़ताल में फर्जी तरीके से कूटरचित शपथ पत्र व सजरा तैयार करना पाया गया।
जिंदा पिता को मृत घोषित करने वाला बेटा गया जेल
कागजों में जिंदा पिता को मृत घोषित करने वाले जालसाज बेटे अजय शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी पुष्पेन्द्र यादव की मांने तो आरोपी कूटरचित शपथ पत्र व सजरा तैयार कर पिता के नाम की बेलवा पैकान स्थित जमीन को अपने नाम नामांन्तरण कराया है। जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।