Site iconSite icon Tezkhabar24.com

बेटी की शादी से 1 माह पहले व्यापारी के घर चोरों का धावा : REWA में सूने घर से 14 लाख कैश व 6 लाख के गहनें चोरी

आलमारी का लॉकर तोड़़कर चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, डॉग स्क्वॉड व एफएसएल टीम के साथ पहुंची पुलिस
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा के सेमरिया में बेटी की शादी के ठीक 1 माह पहले ही चोरों ने व्यापारी के घर में धावा बोल दिया। यहां बेटी की शादी के लिये व्यापारी द्वारा जुटाई नगदी व गहने चोरों ने पार कर दिए। चोरों ने व्यापारी के सूने आवास से 14 लाख की नगदी समेत 6 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ किया है।
दरअसल चोरी की यह घटना सेमरिया सतना मार्ग की है जहां सेमरिया कस्बे में स्थित व्यापारी के सूने आवास में चोरों ने धावा बोलते हुये चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक सेमरिया कस्बा निवासी नरेन्द्र गुप्ता के सूने मकान में रात तकरीबन 8 से 9 के बीच अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुये आलमारी का लॉकर तोड़़कर 14 लाख की नगदी सहित 6 लाख के गहने पार कर दिए। बताया गया कि व्यापारी ने इतनी बड़़ी रकम बेटी की शादी के लिये घर में रखे थे जो 1 महीने बाद ही होनी थी लेकिन चोरों ने व्यापारी के बेटी की शादी की खुशियों में पानी फेर दिया।


बेटियों के साथ पत्नी गई थी मायके
चोरों ने व्यापारी के घर में जिस वक्त धावा बोला उस वक्त घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। घटना के समय व्यापारी अपनी दुकान में थे तो वहीं पत्नी बेटियों के साथ सतना स्थित मायके गई थी जबकि व्यापारी के पिता छोटे बेटे घर गए हुये थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाते हुये चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है।

घर पहुंचते ही व्यापारी के उडे़ होश
घर में हुई चोरी के घटना की जानकारी पीड़ित व्यापारी को तब हुई जब वह दुकान बंद कर वापस घर लौटे। रात तकरीबन 9 बजे व्यापारी दुकान बंद कर घर पहुंचे तो उनके होश उड़़ गए। पीड़ि़त ने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और कमरें की आलमारी का लॉकर टूटा था। व्यापारी के मुताबिक लॉकर में 14 लाख कैश, 6 लाख के गहने, व जरुरी दस्तावेज रखे थे जिसे चोरों ने पार कर दिया।


एफएसएल व डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस
कस्बे में दिन ढ़लते ही हुई चोरी के घटना की सूचना व्यापारी ने सेमरिया पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही घटना स्थल पहुंची जिसके बाद घटना स्थल को सुरक्षित रखते हुये सुबह एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया जहां घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये मौके पर घटना से जुड़े कई अहम साक्ष्य एकत्रित किये गए है। पुलिस का मानना है कि घटना में किसी नजदीकी का हाथ है जिसे व्यापारी के घर की पूरी जानकारी थी। फिलहाल पुलिस ने पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध चोरी का अपराध दर्ज कर पतासाजी शुरु कर दी है।

Exit mobile version