Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में ट्रक बस की भिड़ंत : SATNA से REWA आ रही गहरवार ट्रेवल्स बस की रीवा मे ट्रक से हुई टक्कर

शहर से सटे चोरहटा बायपास में हुआ हादसा, बाल बाल बच गए यात्री
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में गुरुवार की दोपहर बस और ट्रक के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसा शहर से सटे चोरहटा थाना स्थित बायपास के पास हुआ जहां बस मे सवार यात्रियों के बीच हड़कंप मचा रहा। हालांकि घटना में बस के सभी यात्री बाल बच गए लेकिन बस के चालक और परिचालक ने ट्रक ड्राइवर से विवाद करते हुये मारपीट शुरु कर दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे से हाइवे मार्ग के बधित यातायात मार्ग को बहाल करते हुये मारपीट में घायल हुये ट्रक के चालक को उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया तो वहीं बस का चालक व परिचालक मौके से फरार बताए गए है।
दरअसल सड़क हादसे की यह घटना चोरहटा थाना के बयापास पर हुई जहां सतना से रीवा आ रही गहरवार ट्रेवल्स की बस अचानक से आंगे जा रही ट्रक से जा टकराई। बताया गया कि ट्रक चालक ने सामने से आ रही आटो को बचाने के फेर में अचानक से ब्रेक मार दिया जिस दौरान पीछे से आ रही बस ट्रक से जा टकराई। हालांकि इस हादसे में बस में सवार यात्री बाल बाल बच गए है।


ट्रक चालक से हुई मारपीट
चोरहटा बायपास हाइवे पर हुये हादसे में ट्रक चालक की गलती ना होने के बावजूद बस के चालक व परिचालक ने ट्रक के ड्राइवर के साथ जमकार मारपीट कर दी। घटना के दौरान बाल बाल बचे यात्री राहत की सांस ले रहे थे तो वहीं चालकों के बीच हो रहे विवाद के चलते हाइवे मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मारपीट में घायल हुये ट्रक के चालक का पुलिस ने प्राथमिक उपचार कराया है तो वहीं बस का चालक व परिचालक मौके से फरार बताए गए।

Exit mobile version