Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में आरक्षक के साहस से बची दो युवकों की जान : शादी समारोह में जा रहे दो युवक नहर में समाएं, आरक्षक ने छलांग लगाकर बचाई जान

रेलिंग तोड़कर नहर में गिरे बाइक सवार, रात 10 बजे बैकुण्ठपुर के तिलखन गांव के समीप हुई घटना
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस के एक जवान ने साहस का परिचय देते हुये दो युवकों की जान बचा ली है। आरक्षक नें नहर में डूब रहे युवकों को बचाने के लिये अपनी जान की परवाह किए बगैर पानी में छलांग लगाकर डूब रहे युवकों को किनारे लगाया जिन्हें रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया है।
दरअसल आरक्षक के साहस का यह वाक्या रीवा के बैकुण्ठपुर का है जहां गुरुवार की रात एक शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार दो युवक अचानक से पुल की रेलिंग तोड़ते हुये नहर में समा गए। घटना के वक्त रात अधिक होने और ठंड होने के कारण किसी ने भी नहर में उतरने की हिम्मत नहीं जुटाई जिस बीच पहुंची बैकुण्ठपुर पुलिस के आरक्षक मनोज अहिरवार ने बिना कुछ सोचे समझे नहर में छलांग लगाकर दोनों युवको को सुरक्षित नहर के किनारे पहुंचाकर उनकी जान बचाई है। फिलहाल दोनों युवकों को उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।


जानिए क्या है मामला….
जानकारी के मुताबिक बैकुण्ठपुर के ग्राम जोड़ौरी निवासी अरविंद पाण्डेय व लकी पाण्डेय नाम के दो युवक मझियार गांव में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। गुरुवार रात तकरीबन 10 बजे बाइक सवार जैसे ही तिलखन गांव के समीप पहुंचे तभी नहर के उपर स्थित पुल पर उनका सुंतुलन बिगड़ गया और बाइक रेलिंग से जा टकराई जिस दौरान दोनों युवक नहर में समा गए। घटना होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। यहां रात अधिक हो जाने और ठंड के चलते नहर में कोई उतरने का तैयार नहीं हुआ ऐसे में आरक्षक मनोज अहिरवार ने पानी में छलांग लगा दी और डूब रहे युवकों को बाहर निकाला। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षक के साहस की वजह से नहर में डूब रहे युवकों की जान बचाई गई और उन्हें इलाज के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Exit mobile version