Site iconSite icon Tezkhabar24.com

खुशखबरी …अब REWA में किडनी ट्रांसप्लांट की होगी सुविधा : पूर्व मंत्री और कलेक्टर ने की व्यवस्थाओं की समीक्षा…

विंध्य क्षेत्र के गंभीर रोगियों के लिये वरदान साबित हो रही रीवा की सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा की सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल विंध्य के गंभीर रोगियों के लिये वारदान साबित हो रही है। यहां केवल 2 वर्षो में 78 हजार 802 गंभीर रोगियों का उपचार किया गया है। अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं के बीच अब किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है जिसके लिये डॉक्टरों का दल तैयार है।
दरअसल सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ल तथा नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने पिछले दो वर्षों में अच्छा कार्य किया है। यहां ऐसे गंभीर मरीजों को उपचार मिला है, जो बाहर के बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते थे। 2 साल में 78 हजार 802 गंभीर रोगियों को इलाज मुहैया कराया गया है। इनमें आयुष्मान भारत योजना से उपचार कराने वाले 39 हजार 330 गरीब रोगी भी शमिल है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मिलेगी। जिसके लिए डॉक्टरों का दल तैयार किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के डीन आवश्यक अनुमति के लिए तत्काल कार्यवाही करें। किडनी ट्रांसप्लांट में डॉक्टरों को सहयोग देने के लिए टेक्नीशियनों की भी सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे इसे जल्द से जल्द शुरू किया जा सके।


ओपन हार्ट की 22 सफल सर्जरी, हर माह 100 न्यूरों सर्जरी रोगियों को मिल रहा इलाज
पूर्व मंत्री ने बताया कि सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में ह्मदय रोग विभाग में ओपन हार्ट सर्जरी के अब तक 22 सफल ऑपरेशन हुए हैं जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा न्यूरो सर्जरी विभाग में हर माह 100 रोगियों का उपचार किया जा रहा है। पूर्व मंत्री ने डीन से कहा कि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल में टेक्नीशियनों, जूनियर डॉक्टर, वार्ड ब्वॉय, सफाई कर्मियों, सुपर वाइजरों और अन्य संसाधनों की आपूर्ति के लिए प्रयास करें। बैठक में कहा गया कि हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मियों को आयुष्मान योजना से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का तत्काल वितरण कराएं।

कलेक्टर ने कहा वरदान की तरह है सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल
अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक के दौरान नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी हास्पिटल विंध्य क्षेत्र के गंभीर रोगियों के लिए वरदान की तरह है। यहां बहुत कम समय में उच्च गुणवत्ता की उपचार सुविधाएं विकसित हो गई हैं। अस्पताल के सभी विभागों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। अस्पताल की दो वर्षों की उपलब्धियों का व्यापक प्रचार प्रसार कराएं। जिससे अन्य लोग भी यहां की सुविधाओं का लाभ उठा सकें।

ओपीडी शुरु करने का भी लिया गया निर्णय
बैठक में शाम के समय पेड ओपीडी की व्यवस्था के संबंध में निर्णय लिया गया है। शासन को 500 रुपए प्रति रोगी ओपीडी का प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी मंजूरी मिलते ही पेड ओपीडी की सुविधा शुरु हो जाएगी। बैठक में डीन डॉ. मनोज इंदुरकर, अधीक्षक डाक्टर अक्षय श्रीवास्तव, डॉ. व्हीडी त्रिपाठी, डॉ. एसके त्रिपाठी, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. रंजीत झा, डॉ. रोहन सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Exit mobile version