Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : सुबह घर से ऑफिस जाने निकले युवक की दोपहर में पेड़ से लटकती मिली लाश, सिम नेटवर्क कंपनी का कर्मचारी निकला मृतक

दो थानों के बीच उलझा रहा मामला, शव को सगरा पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में सिम नेटवर्क कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी की फांसी पर लटकती लाश मिली है। युवक सुबह घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला था जिसके बाद दोपहर में उसकी लाश घर से दूर एक पेड़ पर फांसी में लटकती मिली। युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया इसका कारण अज्ञात है फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल मामला रीवा के बैकुण्ठपुर व सगरा थाना के बीच स्थित सलैया नाला के समीप स्थित बगीचे का है जहां आज दोपहर युवक की फांसी पर लटकती लाश मिली है। मृतक की पहचान बैकुण्ठपुर के ग्राम हटवा निवासी प्रकाश साकेत 21 वर्ष के रुप में की गई। परिजनों के मुताबिक प्रकाश मोबाइल सिम नेटवर्क कंपनी में काम करता है। रोजाना की तरह प्रकाश आज सुबह 11 बजे घर से ऑफिस जाने की बात कहकर निकला जिसके बाद उसने घर में फोन कर जरुरी काम से सतना जाने की बात कही और इसी बीच दोपहर में उसके मौत की खबर आई। युवक का शव बैकुण्ठपुर और सगरा थाने के बीच स्थित सलैया नाले के समीप एक बगीचें में लटकता पाया गया है। परिजनों की सूचना पर पहुंची सगरा पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचा दिया है। हालाकि युवक ने यह आत्मघाती कदम किन कारणों के चलते उठाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है वहीं परिजन भी मामले में कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है।
घर से नाराज होकर निकला था युवक
बताया जा रहा कि युवक आज सुबह घर से नाराज होकर निकला था। परिजनों से किसी बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद जब युवक ने घर से निकलने के बाद फोन पर सतना में होने की बात बताई तो उन्हें अनहांनी की आशंका हुई और बड़ा भाई प्रमोद उसे तलाशने के लिये सतना के लिये रवाना हुआ तभी छोटे भाई की फांसी पर लटकने की खबर मिली और जब मौके पर जाकर देखा तो प्रकाश फांसी पर झूलता मिला।
दो थानों के बीच उलझा मामला
युवक की मौत के बाद मौके पर पहुंची सगरा पुलिस ने घटना स्थल बैकुण्ठपुर बताया फिर भी मौके पर पंचनामा कर शव को अस्पताल पहुंचाया गया। सगरा पुलिस के मुताबिक घटना स्थल उनके थाना क्षेत्र से बाहर है जबकि सूचना के बाद भी बैकुण्ठपुर पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के बाहर का मामला होने की बात कहकर कार्यवाही से पल्ला झाड़ती नजर आई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक मामला दो थानां की सीमा में ही उलझा रहा।

Exit mobile version