Site iconSite icon Tezkhabar24.com

दुल्हन ने दरवाजे से लौटा दी बारात : नशे में चूर बारातियों ने किया उपद्रव, दुल्हन ने शादी से कर दिया इंकार…

सतना के रामपुर से सीधी के चुरहट आई थी बारात, नशे में चूर बारातियों ने दुल्हन के पिता से की अभद्रता…
तेज खबर 24 सीधी।


मध्यप्रदेश के सीधी जिले में नशे में चूर बारोतियों को दुल्हन बनी लड़की ने मुंहतोड जवाब दिया है। दुल्हन ने नशे में चूर होकर उपद्रव मचाते हुये उसके पिता से अभद्रता कर रहे बारोतियों सहित दूल्हे और दूल्हे के परिजनों को दरवाजे से लौटा दिया जिसके बाद बारात बैरंग लौट गई।
दुल्हन सहित परिजनों का आरोप है कि पूरी बारात नशे में धुत थी जिनके द्वारा स्वागत करने वाले घरातियों के साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि जमकर उत्पात मचाया गया। फिलहाल दुल्हन के इस फैसले का हर कोई तारीफ कर रहा है चूंकि समाज में नशे को शौक बनाने वालों को इससे अच्छा मुंहतोड़ जवाब हो ही नहीं सकता।
जानिए क्या है मामला…
दरअसल यह चौका देने वाला मामला सीधी जिले के चुरहट स्थित सेमरिया चौकी के ठाकुर देवा गांव की है। जानकारी के मुताबिक ठाकुर देवा गांव निवासी मोतीलाल जयसवाल के घर में सतना के रामपुर बघेलान स्थित गोहारी गांव से बारात आई थी। मोतीलाल ने बताया कि पूरी बारात नशे में चूर थी जिन्हांने स्वागत सत्कार के दौरान घरातियों के साथ ना सिर्फ अभद्रता की बल्कि उन्हें अपमानित करते हुये हंगामा किया। यहां बारातियों ने घरातियों के साथ विवाद करते हुये दुल्हन के पिता तक से अभद्रता की। इस पूरे हंगामे में बारातियों के साथ साथ दूल्हा सहित उसके परिवार के लोग भी शामिल थे। बाराती जब बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर पहुंचे तो दुल्हन ने शादी करने से इंकार करते हुये सात फेरे लेने से मना कर दिया। दुल्हन के फैसले पर उसके पिता ने भी सहमति जताई। पिता ने कहां कि ऐसे परिवार में वह अपनी बेटी का ब्याह नहीं करेगे जिसका पूरा परिवार नशे में रहता है और वह अपनी बेटी को इस जहन्नम में नही भेज सकते। फिलहाल दुल्हन द्वारा शादी से इंकार किये जाने के बाद बारात बैरंग ही वापस लौट गई।
पुलिस चौकी में दर्ज कराई शिकायत
गांव में आई बारात में शामिल बारातियों द्वारा किये गए विवाद और हंगामे के बाद लड़की पक्ष की ओर से मामले की शिकायत सेमरिया पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है। लडकी के पिता ने बताया कि उन्होंने सिर्फ विवाद और हंगामा करने की शिकायत की है, उन्हें अपने नुकसान की भरपाई नहीं चाहिए। उनका मकसद तो समाज में ऐसे लोगों को जवाब देना है जिन्होंने शादियों में नशे को शौक व रस्म बनाकर रख दिया है और लड़की पक्ष को बेज्जत करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। ऐसे लोगों पर कार्यवाही होना बेहद ही जरुरी है।
पिता का अपमान होने पर दुल्हन ने लौटा दी बारात
शादी के जोडे़ में सजी दुल्हन ने उस वक्त दरवाजे पर आई बारात को वापस लौटा दिया जब बाराती उसके पिता को बेज्जत करने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। दुल्हन ने जब बारातियों की इस हरकत को जाना तो उसने अपने पिता की बेज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और उसने साफ शब्दों में शादी से इंकार करते हुये बारात को लौटा ले जाने की बात कह दी। गौरतलब है कि समाज में जिस तरह से नशे का प्रचलन बढ़ा है उससे निश्चित तौर पर इस घटना के बाद लोगों को सबक लेना चाहिए और अगर इस तरह का कोई कारनामा करे तो जवाब इसी तरह का मिलना चाहिए।

Exit mobile version