Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS : पत्नी को बुलाने ससुराल गए पति से मारपीट, पति ने जहर निगलकर किया सुसाइड…

पत्नी सहित सास, साली और साले पर मारपीट का आरोप, मृतक के परिजनों व ससुराल पक्ष के बीच हुई मारपीट
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में पत्नी को उसके मायके बुलाने गए पति के साथ की गई मारपीट से क्षुब्ध होकर पति द्वारा सुसाइड किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक के परिजनों ने उसकी पत्नी सहित ससुरालजनों पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले में आरोप प्रत्यारोप के बीच अस्पताल परिसर में ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिस दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया।
मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां पत्नी को बुलाने ससुराल गए पति ने जहर निगल लिया जिसकी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक भोलगढ़ निवासी रोहित शुक्ला दो दिन पूर्व पत्नी को बुलाने चोरहटा स्थित ससुराल गया था जहां से वह सोमवार को अकेला ही घर लौटा और शाम को अचानक से तबियत बिगड़़ने पर परिजनों को जहर खाने की जानकारी दी। आनन फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई।
जानिए क्या कहते है मृतक के परिजन
जहर निगलकर सुसाइड करने वाले रोहित शुक्ला के चाचा पवन कुमार सहित पड़ोस के लोगों ने बताया कि रोहित की पत्नी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिये मायके गई थी। बताया गया कि दो दिन पूर्व रोहित घर से पत्नी को बुलाने के लिये अपने ससुराल गया था। मृतक के चाचा का आरोप है कि रोहित जब पत्नी के बुलाने पहुंचा तो उसने दो तीन बाद चलने को कहा जिसे लेकर हुई कहासुनी के बीच पत्नी सहित ससुरालजनों ने उसके साथ मारपीट की और इसी बात से क्षुब्ध होकर रोहित ने जहर निगल लिया।
मौत से पहले युवक ने परिजनों को बताई थी यह बात
मृतक के परिजनों ने बताया कि जब रोहित से जहर निगलने का कारण पूंछा गया तो उसने अस्पताल पहुंचने से पहले उन्हें बताया कि उसके साथ ससुराल में मारपीट की गई है जिस बात से दुखी होकर उसने जहर निगल लिया। युवक की मौत पर परिजनों ने पत्नी सहित उसकी सास, साली और साले पर मारपीट करने का आरोप लगाया है और रोहित की मौत का जिम्मेदार भी ठहराया।
अस्पताल में दोनों पक्ष भिड़े
जहर निगलने से हुई युवक की मौत के बाद जब पुलिस पीएम के लिये पंचनामा कार्यवाही कर रही थी तभी आरोप और प्रत्यारोप के बीच मृतक के परिजन सहित ससुराल पक्ष के बीच विवाद हो गया। अस्पताल परिसर में दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट में मृतक के चाचा को गंभीर चोटे आई है। इधर अस्पताल परिसर में हंगामे के बीच मृतक की पत्नी सहित परिजनों ने पति के परिजनों पर मारने का आरोप लगाया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
युवक द्वारा सुसाइड करने के मामले में दोनों पक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। मामले में पुलिस ने पंचानामा कार्यवाही करते हुये परिजनों के बयान दर्ज कर लिये है और शव का पीएम करा परिजनों के सुपुर्द कर विवेचना शुरु कर दी है। फिलहाल युवक की मौत के पीछे कौन जिम्मेदार है यह कह पाना मुश्किल होगा। पुलिस की जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि आखिर युवक की मौत का असली जिम्मेदार कौन है।

Exit mobile version