Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA NEWS, दो बाइकों की भिड़ंत में किसान की मौत, हेलमेट से भी नहीं बची किसान की जान, हेलमेट का टुकड़ा टूटकर सिर में घुसा

शहर की करहिया मंडी के समीप हुआ हादसाए दूसरी बाइक में सवार युवक भी गंभीर रुप से हुआ घायल
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा शहर की करहिया मंडी के समीप आज सुबह दो बाइकों के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक बाइक में सवार किसान की मौत हो गई तो वहीं दूसरी बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के दौरान किसान ने हेलमेट पहेन रखा था फिर भी उसकी जान नहीं बची। किसान की मौत सिर में आई चोट से हुई जो हेलमट का टुकड़ा घुसने से लगी थी और हेलमेट ही किसान के मौत की वजह बन गया।
दरअसल हादसा सुबह तकरीबन 10 बजे चोरहटा थाना क्षेत्र करहिया मंडी चौराहे के समीप हुआ। जानकारी के मुताबिक सेमरिया के ग्राम मऊ निवासी अशोक कुशवाहा मंडी से वापस अपने घर लौट रहे थे। बाइक सवार किसान जैसे ही चौराहे पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मांने तो बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि उनमें सवार उछल कर दूर जा गिरे जबकि बाइकों के परखच्चे उड़ गए। बताया गया कि हादसे के दौरान बाइक सवार किसान ने हेलमेंट पहेन रखा था लेकिन हेलमेट ने जान बचाने की वजाय उसकी जान ले ली। स्थानीय लोगों की मांने तो हेलमेट का टुकड़ा किसान के सिर में जा धंसा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक में सवार ग्राम अमवा निवासी पवन साकेत को गंभीर चोटे आई है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मंडी में सब्जी बेंचने आया था किसान

जानकारी के मुताबिक सेमरिया के ग्राम मऊ निवासी किसान अशोक कुशवाहा रोजाना की तरह से आज सुबह सब्जी लेकर मंडी में बिक्री करने आया था। किसान मंडी में सब्जी बेंचने के बाद वापस घर जाने के लिये निकला था तभी करहिया चौराहा पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। अचानक हुये इस हादसे में किसान की मौत पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक में सवार युवक को गंभीर चोटे आई है।

छोटे भाई के सामने हुआ हादसा

शहर में आज सुबह जिस सड़क हादसे में किसान की मौत हुई है वह हादसा किसान के छोटे भाई के सामने हुआ। बताया गया कि दोनों भाई अलग अलग बाइक से सब्जी लेकर बिक्री करने आए थे और एक साथ वापस लौट रहे थे। हादसे के वक्त मृतक किसान की बाइक आंगे थी और छोटा भाई कुछ दूरी पर पीछे था तभी छोटे भाई के सामने ही बडे़ भाई की बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई।

Exit mobile version