Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA की चोरहटा हवाई पट्टी का होगा विस्तार : हवाई सेवा के लिये कलेक्टर ने निरीक्षण कर कार्ययोजना भेजने के दिए निर्देश…

हवाई पट्टी का विस्तार होने के बाद उतारे जा सकेगे बडे़ विमान, आसपास के जिलों को भी मिलेगी सुविधाएं
तेज खबर 24 रीवा।


विकाश की ओर गतिशील रीवा जिला अब हवाई सेवा की आवश्यकता महसूस कर रहा है। जिले में हवाई सेवा के लिये शासन और प्रशासन काफी समय से प्रयासरत है और इसकी कवायद भी की जा रही है। गौरतलब है कि रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी में सिर्फ छोटे विमान ही उतर सकते है लेकिन अब बड़े विमानों को उतारने के लिये हवाई पट्टी का विस्तार किया जाएगा। रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने गुरुवार को हवाई पट्टी का निरीक्षण कर विस्तार करने के लिये जमीनों के अधिग्रहण की कार्यवाही किये जाने व प्रस्ताव बनाकर कार्ययोजन तैयार करते हुये शासन स्तर को भेजने के निर्देश दिए है।


कलेक्टर ने कहा रीवा को है हवाई सेवा की आवश्यकता
चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिये निरीक्षण करने पहुंचे कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि रीवा का महानगरों की तरह तेजी से विकास व विस्तार हो रहा है। रीवा में हवाई सेवा की आवश्कता निरंतर महसूस की जा रही है। इस लिए आवश्यक है कि हवाई पट्टी का विस्तार हो तथा बड़े विमान उतर सके। उन्होंने कहा कि रीवा में हवाई पट्टी का विस्तार होने से बड़े विमान उतर सकेंगे जिसका उपयोग रीवा सहित आसपास के जिलों के लोग भी कर सकेंगे।


हवाई पट्टी में स्टेशन व रन्वे के लिये जमीन की है अवश्यकता
बताया गया कि चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिये अत्यधिक भूमि की आवश्यकता होगी जिसे उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर ने अधिकारियां को निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि चोरहटा हवाई पट्टी विस्तार के लिए रनवे सहित स्टेशन आदि के निर्माण हेतु पर्याप्त भूमि की आवश्यकता होगी।
निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी रहे उपस्थित
चोरहटा हवाई पट्टी के विस्तार के लिये कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर अनुराग तिवारी सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version