Site iconSite icon Tezkhabar24.com

शादी समारोह की खुशियां निगल गया कुंआ : हल्दी रस्म के दौरान कुंए में गिरने से 2 साल की बच्ची समेत 13 महिलाओं व बच्चियों की मौत

कुंए के स्लैब पर चढ़ी थी 30 से 35 महिलाएं व बच्चियां, अचानक से आई आवाज और मच गई चीख पुकार
तेज खबर 24 यूपी।


उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में एक शादी समारोह के दौरान हुये हादसे से पूरे इलाके में चीख पुकार मची हुई है। यहां शादी की खुशियों को एक कुआं निगल गया है जिसमें रस्म अदायगी के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं व बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों में 4 महिलाएं और 9 बच्चियां शामिल है, वहीं हादसे में 10 महिलाएं घायल होना बताई जा रही है।
दरअसल यह हादसा कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला गांव में रात तकरीबन 9 बजे हुआ जहां शादी में हल्दी रस्म के दौरान दिल दहला देने वाला यह हादसा हुआ। यहां हादसे से चंद मिनटो तक महिलाएं व बच्चियां खुशियों में सरोबोर होकर नाचती गाती रही इसी बीच हुये हादसे से ये खुशियां चीख पुकार में तब्दील हो गई। हादसे की खबर लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस व प्रशासन का अमला पहुंचा और जान बचाने रेस्क्यू शुरू किया गया। देर रात तक चले रेस्क्यू आपरेशन के समाप्त होने तक कुल 13 लोगों की मौत हो गई थी।


जानिए कैसे हुआ हादसा…
जानकारी के मुताबिक नौरंगिया टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की शादी होनी थी। परमेश्वर के घर में परिवार सहित मोहल्ले की औरते जश्न में शामिल हुई जो हल्दी रस्म के लिये कुआं पूजन करने गई थी। बताया गया कि महिलाओं के साथ छोटी छोटी बच्चियां भी शामिल थी जो नाचते गाते पहुंची और कुंए के स्लैब में चढ़ी थी जिस दौरान स्लैब अचानक से भर भराकर गिर गया और वहां मौजूद दो दर्जन महिलाएं व बच्चियां कुएं में समा गई।


देर रात तक जान बचाने के लिये चला रेस्क्यू
गांव में चल रहे शादी समारोह के बीच हुये हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पहले तो स्थानीय ग्रामीणों ने सीढ़ियों व रस्सियों के सहारे कुएं में गिरी महिलाआ व बच्चियों को निकालने का प्रयास किया जिसके बाद रेस्क्यू टीम व गोताखोरों की मदद से कुंए में गिरी महिलाओं को बाहर निकाला गया है। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई है जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे है।

हादसे में इनकी हुई मौत, 2 साल की बच्ची भी शामिल
पुलिस के मुताबिक शादी समारोह के बीच हुये हादसे में मृतकों में 20 साल की पूजा यादव, 15 साल की शशिकला चौरसिया, 17 साल की पूजा चौरसिया, 16 साल की ज्योती चौरसिया, 22 साल की मीरा विश्वकर्मा, 35 साल की ममता चौरसिया, 34 साल की शकुंतला, 2 साल की परी चौरसिया, 20 साल की राधिका कुशवाहा, 9 साल की सुंदरी कुशवाहा, 20 साल की वृंदा यादव, 12 साल की मन्नू विश्वकर्मा, 7 साल की आरती शामिल है।


पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
कुशीनगर हादसे पर देश के पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि हादसा बेहद ही ह्रदयविदारक था। हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हादसे पर पीएम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दुख जाते हुये पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Exit mobile version