Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA में ठगी करने वाले पिता सहित 2 पुत्र गिरफ्तार : नौकरी का झांसा देकर 2 लोगों से पिता पुत्रों ने की थी 10 लाख की ठगी

आरोपियों ने 50 50 हजार की किश्त लेकर ठगे थे 10 लाख रुपए, अनूपपुर से गिरफ्तार हुए आरोपी
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी करने वाले पिता सहित उसके 2 पुत्रों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रीवा के 2 बेरोजगारों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 50 50 हजार की किश्त में 10 लाख रुपए ठग लिये थे। मामले में पीड़ितों द्वारा की गई शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को अनूपपुर जिले के भालू माड़ा से गिरफ्तार किया है।
दरअसल ठगी का यह खुलाशा रीवा शहर की सिटी कोतवाली पुलिस ने किया था। थाना प्रभारी आदित्य प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि शहर गुढ़ चौराहा स्थित वासिन पुरवा निवासी ब्रजेश विश्वकर्मा एवं राजेश विश्वकर्मा ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ितों का आरोप था कि उनसे नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी की गई है। मामलें में पीड़ितों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु की गई और पुलिस की एक टीम अनूपपुर के भालूमाड़ा पहुंची जहां से अरोपियों को गिरफ्तार कर रीवा लाया गया है।


ठगी में पिता सहित दो पुत्र थे शामिल
पुलिस के मुताबिक ठगी के मामले में भालूमाड़ा से अरुण कुमार विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि आरोपी अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर रीवा के रहने वाले दो बेरोजागारों को ठगी का शिकार बनाया। बताया गया कि पीड़ितों से जो पैसे लिये गए थे वह पिता सहित पुत्रों के अलग अकाउंट नम्बरों में मंगाए गए थे।
कॉलरी में नौकरी दिलाने का दिया था झांसा
जानकारी के मुताबिक आरोपी अरुण विश्वकर्मा कॉलरी में नौकरी करता था जहां उसने नौकरी दिलाने का झांसा पीड़ितों को दिया था। पीड़ितों को ठगी की जानकारी तब हुई जब आरोपियों द्वारा दिया गया ज्वाइनिंग लेटर पीड़ित नौकरी ज्वाइन करने पहुंचे जहां उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बताकर भगा दिया गया। पीड़ितों ने ठगी की जानकारी होने के बाद रीवा लौटे और सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
रिश्तेदार है आरोपी और फरियादी
पुलिस के मुताबिक ठगी के इस मामले में आरोपी व फरियादी दोनों ही आपस में दूर के रिश्तेदार है। दोनों की जान पहचान होने के कारण आरोपी ने पीड़ितों को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और फरियादी भी रिश्तेदारी होने के कारण उनके झांसे में आ गए और मांग गए 10 लाख रुपए अलग अलग किस्तों में उनके खातों में ट्रांसफर करते गए।
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों अरुण कुमार विश्कर्मा पिता कामता विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष, मनीष विश्वकर्मा पिता अरुण विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष, पियूष विश्वकर्मा पिता अरुण कुमार विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष सभी निवासी भालू माड़ा जिला अनूपपुर शामिल है।

इनका कहना है…
दो फरियादियों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख की ठगी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादियों की शिकायत पर मामले को विवेचना में लेते हुये ठगी करने वाले तीन आरोपियों को अनूपपुर से गिरफ्तार किया गया है जो आपस में पिता और पुत्र है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया गया है।
आदित्य प्रताप सिंह, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी

Exit mobile version