Site iconSite icon Tezkhabar24.com

REWA जिले के दर्जनभर थाना व चौकी प्रभारियों के तबादले की जारी हुई लिस्ट, जानिए किस थाने में किसकी हुई पदस्थापना…

देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की तबादला सूची
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जिले में कानून व्यवस्था के मद्देनजर एसपी नवनीत भसीन ने जिले के थानों सहित पुलिस चौकियों में फेर बदल कर प्रभारियों की नवीन पदस्थापना की है। जिले में पदस्थ दर्जनभर निरीक्षक व उपनिरीक्षकों की तबादला सूची गुरुवार की देर शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुई जिसमें बड़ा फेरबदल किया गया है। तबादला सूची में सबसे अहम पदस्थना गोविंदगढ़ थाने में की गई जहां तीन दिन पूर्व ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुये थाने के प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मियों को रिश्वत के मामले में ट्रैप किया था जिसके बाद एसपी ने प्रभारी सहित तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। लोकायुक्त की कार्यवाही के बाद प्रभारी विहीन गोविंदगढ़ थाने की कमान एसपी ने जिले के तेज तर्रार उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह को सौंपी है। जिन्हें सायबर सेल से गोविंदगढ़ थाने में बतौर प्रभारी पदस्थ किया गया है। इसके अलावा एसपी ने जिले के गढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक ओमकार तिवारी को पुलिस लाइन वापस भेजकर उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक रामकुमार गायकवाल को गढ़ थाने की कमान दी है।

इन निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के हुये तबादले
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी हुई तबादला सूची में निरीक्षक ओमकार तिवारी को थाना गढ़ से पुलिस लाइन, कार्यवाहक निरीक्षक रामकुमार गायकवाल को पुलिस लाइन से थाना गढ़, कार्यवाहक निरीक्षक केपी ि़त्रपाठी को पुलिस लाइन से थाना लौर, उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी को चौकी लालगांव थाना गढ़ से थाना जनेह, उपनिरीक्षक दिव्या उपाध्याय को थाना चोरहटा से चौकी रघुनाथगंज थाना लौर, उपनिरीक्षक मनोज गौतम थाना लौर से चौकी लालगांव, उपनिरीक्षक शिवांगी गर्ग थाना डभौरा से थाना गढ़, उपनिरीक्षक मृगेन्द्र सिंह को सायबर सेल से थाना गोविंदगढ़, उपनिरीक्षक गीताजंलि सिंह को थाना अमहिया से थाना डभौरा, उपनिरीक्षक शिखा पाठक को थाना गुढ से थाना रायपुर कर्चुलियान, उपनिरीक्षक हीरामणि पटेल को थाना गढ़ से थाना चोरहटा, उपनिरीक्षक कमल सिंह बरकडे़ को चौकी गढ़ी से थाना मऊगंज, उपनिरीक्षक वंदना शर्मा को थाना समान से थाना सिविल लाइन, कार्यवाहक उपनिरीक्षक जहीदुन्निशा को डीसीआरबी से वन स्टॉप सेंटर, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक नरेन्द्र प्रसाद मिश्रा को चौकी रघुनाथगंज से थाना मऊगंज, सहायक उपनिरीक्षक जगदीशचन्द्र को थाना पनवार से पुलिस लाइन पदस्थ किया गया है।

Exit mobile version